{"_id":"678f37bd9d385265c70845ff","slug":"trump-temporarily-halts-leasing-and-permitting-for-wind-energy-projects-2025-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump 2.0: पद संभलते ही ट्रंप ने पवन ऊर्जा परियोजनाओं पर लिया बड़ा फैसला, पट्टे व मंजूरी देने पर अस्थायी रोक","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Trump 2.0: पद संभलते ही ट्रंप ने पवन ऊर्जा परियोजनाओं पर लिया बड़ा फैसला, पट्टे व मंजूरी देने पर अस्थायी रोक
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 21 Jan 2025 11:29 AM IST
सार
ट्रंप प्रशासन के आंतरिक सचिव जल और भूमि के लिए दिए जाने वाले पवन ऊर्जा पट्टे और मंजूरियों की समीक्षा करेंगे। नए आदेश में कहा गया है कि मूल्यांकन में वन्यजीवों पर पवन ऊर्जा परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव, बिजली के रुक-रुक कर उत्पादन से जुड़ी आर्थिक लागत और पवन ऊर्जा उद्योग की व्यवहार्यता पर विचार किया जाएगा।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर संघीय जलक्षेत्र में अपतटीय पवन ऊर्जा जमीन के पट्टे की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। तटीय और अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुमोदन, परमिट और ऋण जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है।
Trending Videos
आंतरिक सचिव जल और भूमि के लिए दिए जाने वाले पवन ऊर्जा पट्टे और मंजूरियों की समीक्षा करेंगे। आदेश में कहा गया है कि मूल्यांकन में वन्यजीवों पर पवन ऊर्जा परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव, बिजली के रुक-रुक कर उत्पादन से जुड़ी आर्थिक लागत और पवन ऊर्जा उद्योग की व्यवहार्यता पर विचार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप तेल और गैस के लिए ड्रिलिंग बढ़ाना चाहते हैं और अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से अपतटीय पवन ऊर्जा के खिलाफ वे सख्त रहे हैं। आंतरिक सचिव के लिए ट्रंप की ओर से चुने गए, डग बर्गम से जब पूछा गया कि क्या वे जारी किए गए अपतटीय पवन पट्टे को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। बर्गम ने कहा कि जो परियोजनाएं सार्थक हैं और पहले से ही कानून में हैं, वे जारी रहेंगी।
पवन ऊर्जा वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्पादित बिजली का लगभग 10% प्रदान करती है, जिससे यह देश का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत बन जाता है। अमेरिकन क्लीन पावर एसोसिएशन के अनुसार, अमेरिका में 73 गीगावाट की अपतटीय पवन क्षमता का विकास किया जा रहा है, जो 30 मिलियन घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त है।
आदेश में मैजिक वैली एनर्जी को इडाहो में लावा रिज विंड प्रोजेक्ट को विकसित करने से भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। संघीय सरकार ने दिसंबर में स्थानीय विरोध के बावजूद पवन फार्म के लिए एक छोटी योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी अमेरिकियों को कैद किए जाने वाले ऐतिहासिक स्थल के निकट होने के बारे में चिंतित समूह भी शामिल थे।
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वापस आते ही अपतटीय पवन उद्योग को समाप्त करने की कसम खाई थी। उनका कहना है कि वे जलवायु परिवर्तन का कारण बनने वाले तेल, प्राकृतिक गैस और कोयले जैसे जीवाश्म ईंधनों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहते हैं, ताकि अमेरिका में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम लागत वाली ऊर्जा और बिजली हो।
यह स्पष्ट नहीं है कि पवन ऊर्जा परियोजनाओं को रोकने के लिए उनके पास कितना अधिकार है, खासकर उन परियोजनाओं को जिनके पास संघीय परमिट हैं। उनके आदेश को संभवतः अदालत में चुनौती दी जाएगी, ठीक उसी तरह जैसे राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद हस्ताक्षर किए थे, जिसमें नए तेल और गैस पट्टे की बिक्री को निलंबित कर दिया गया था।