सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Unseasonal rains disrupt business momentum; sales of everything from soap to cold drinks are affected

Business Situation: बेमौसम बारिश ने बिगाड़ी कारोबार की लय; साबुन से कोल्डड्रिंक तक की बिक्री प्रभावित

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Mon, 27 Oct 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
सार

यूनिलीवर, रेकिट, हेनेकेन, पेप्सिको और कोका कोला सहित प्रमुख वैश्विक कंपनियों ने कहा, सितंबर में व्यापार चैनलों में व्यवधान के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।  

Unseasonal rains disrupt business momentum; sales of everything from soap to cold drinks are affected
कोल्ड ड्रिंक्स - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जीएसटी सुधारों की उम्मीद में ग्राहकों की खरीद रुकने और बेमौसम बारिश से सितंबर तिमाही में एफएमसीजी कंपनियों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। खासकर साबुन से लेकर कोल्डड्रिंक बनाने वाली कंपनियों की बिक्री ज्यादा प्रभावित हुई है। हालांकि, इनका अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में बिक्री में सुधार आ सकता है।



यूनिलीवर, रेकिट, हेनेकेन, पेप्सिको और कोका कोला सहित प्रमुख वैश्विक कंपनियों ने कहा, सितंबर में व्यापार चैनलों में व्यवधान के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। यूनिलीवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फर्नांडो फर्नांडीज ने कहा, उभरते बाजारों में हमारा प्रदर्शन सुधर रहा है विशेषकर भारत में। यहां मध्यम अवधि में बहुत अच्छी स्थिति में हम हैं। जीएसटी सुधार का अल्पावधि में कुछ प्रभाव पड़ा है, लेकिन यह हमारे पोर्टफोलियो के 40 प्रतिशत हिस्से के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि इससे कीमतों में लगभग 10 प्रतिशत की कमी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रिटिश कंपनी रेकिट ने कहा, जीएसटी के नए स्लैब के लागू होने से भारत में शुद्ध राजस्व वृद्धि प्रभावित हुई है। हालांकि, डेटॉल की बिक्री बढ़ी है। मुख्य वित्तीय अधिकारी शैनन आइजनहार्ट ने कहा, जीएसटी चरणबद्ध तरीके से लागू होने का तीसरी तिमाही में प्रभाव निम्न से मध्य एक अंक में रहा। कंपनी का चीन और भारत में बहुत सफल व्यवसाय है।

उन्होंने कहा, ये दोनों व्यवसाय लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे पास बाजारों के अगले हिस्से को उत्कृष्टता और निष्पादन के उस स्तर तक ले जाने का एक बड़ा अवसर है, और इस समय हमारे उभरते बाजारों के पोर्टफोलियो में यही हमारा मुख्य ध्यान है। यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) की मालिक हेनेकेन एनवी ने कहा, मानसून के दौरान देश के कुछ हिस्सों में असामान्य भारी बारिश के कारण सितंबर तिमाही में बीयर की बिक्री में 4-5 फीसदी तक गिरावट आई है।
 
बीयर की बिक्री में भी कमी
हिनेकिन के सीएफओ हेरोल्ड वैन डेन ब्रोक ने कहा, बीयर की बिक्री में भी 4-5 फीसदी तक कमी आई है। यह मूलरूप से मानसून के मौसम के कारण हुआ है। हमने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया। कोका कोला और पेप्सिको ने बारिश से बिक्री में कमी आने की बात कही है। पेप्सिको इंक के चेयरमैन रेमन एल लागुआर्टा ने कहा, मौसम की स्थिति के कारण बिक्री प्रभावित हुई। भारत पर मौसम का अधिक असर पड़ा है, और पेय पदार्थ श्रेणी में कुछ प्रतिस्पर्धी स्थिति है जो शायद कुछ तिमाहियों तक विकास को प्रभावित करेगी, लेकिन फिर मजबूती से वापसी करेगी।
 
ई-कॉमर्स के जरिये बढ़ रही बिक्री
यूनिलीवर के सीईओ फर्नांडो फर्नांडीज ने कहा, ब्रिटिश उपभोक्ता वस्तु कंपनी के राजस्व में डिजिटल कॉमर्स का योगदान 17 प्रतिशत है। भारत में फ्लिपकार्ट को 30 प्रतिशत की दर से और टिकटॉक को वैश्विक स्तर पर 70 प्रतिशत की दर से बढ़ा रहे हैं। अब, डिजिटल रूप से मूल ब्रांड काफी सफलता के साथ काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed