सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   US Federal Reserve delivers 25 points rate hike amid global banking turmoil

US: बैंकों के डूबने के बीच Fed ने फिर की ब्याज दरों में वृद्धि, 2007 के बाद से सर्वोच्च स्तर पर पहुंची

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: गुलाम अहमद Updated Thu, 23 Mar 2023 01:13 AM IST
विज्ञापन
सार

US Fed Rate Hike: विश्लेषकों का अनुमान है कि महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए फेडरल रिजर्व बैंक इस साल अभी एक बार और दरों में वृद्धि कर सकता है। हालांकि, अगले साल दरों को बढ़ाने की रफ्तार रुक सकती है।

US Federal Reserve delivers 25 points rate hike amid global banking turmoil
US Federal - फोटो : Social Media
loader

विस्तार
Follow Us

दुनियाभर में बैंकों के डूबने की घटनाओं के बीच एक बार फिर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने दरों में वृद्धि (US Fed Rate Hike) कर दी है। फेड बुधवार देर रात ब्याज दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की। इससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें अब 4.75 से 5 फीसदी के बीच पहुंच गई हैं। यह साल 2007 के बाद से सर्वोच्च स्तर है। हालांकि, वहां के शेयर बाजार एसएंडपी 500 पर इसका कोई असर नहीं दिखा और यह देर रात मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

Trending Videos


साल 2007 में भी इसी स्तर पर जब दरें थीं, तो 2008 में वहां का लेहमन ब्रदर्स बैंक डूबा था और उसकी वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी आ गई थी। एक बार फिर से उसी स्तर पर दरें हैं और इसका असर कुछ हद तक दिखा भी है, जब वहां के दो बैंक डूब गए और एक बैंक को किसी और के साथ विलय कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अप्रैल में आरबीआई भी कर सकता है दरों में 0.25 फीसदी की वृद्धि 
विश्लेषकों का अनुमान है कि महंगाई को नियंत्रण में लाने के लिए फेडरल रिजर्व बैंक इस साल अभी एक बार और दरों में वृद्धि कर सकता है। हालांकि, अगले साल दरों को बढ़ाने की रफ्तार रुक सकती है। उनका यह भी मानना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में आरबीआई भी दरों में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर सकता है। इसी हफ्ते यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने दरों में आधा फीसदी का इजाफा किया था। इन संकेतों से ऐसा अनुमान है कि महंगाई रोकने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंक इस साल दरों को आक्रामक तरीके से बढ़ाने की गति जारी रखेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed