सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Yogurt Company Epigemia co-founder Rohan Mirchandani dies of heart attack

Rohan Mirchandani: 42 वर्ष की आयु में पड़ा दिल का दौरा; एपिगेमिया के सह-संस्थापक रोहन मीरचंदानी का निधन

एजेंसी, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 23 Dec 2024 06:38 AM IST
सार

प्रमुख दही ब्रांड्स में शामिल एपिगेमिया के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी की 42 वर्ष की उम्र में हार्टअटैक से मौत हो गई। रोहन ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की नींव रखी थी, जो एपिगेमिया की मूल कंपनी है।

विज्ञापन
Yogurt Company Epigemia co-founder Rohan Mirchandani dies of heart attack
एपिगेमिया के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी - फोटो : वीडियो ग्रैब/अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव, गायक केके समेत देश की कई हस्तियों ने दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अब मशहूर दही ब्रांड एपिगेमिया के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी का शनिवार को 42 की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। रोहन मीरचंदानी ने साल साल 2013 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी।

Trending Videos


ड्रम्स फूड इंटरनेशनल प्रा.लि (एपिगेमिया की पैरेंट कंपनी) ने सोशल मीडिया पोस्ट में मीरचंदानी के निधन की पुष्टि की और जनता से इस कठिन समय के दौरान मीरचंदानी के परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध किया। कंपनी के फाउंडर मेंबर और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अंकुर गोयल और को-फाउंडर और निदेशक उदय ठक्कर ने एक संयुक्त बयान में मीरचंदानी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया है कि वे कंपनी को आगे ले जाने में साथी के सपने को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं। बता दें कि एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का पॉपुलर ब्रांड है। इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने निवेश किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
  • कंपनी में पार्टनर और ब्रांड एंबेसडर हैं दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं। 2019 में वो एपिगैमिया पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल से साथ जुड़ी थीं।

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ ने कहा-भारत में युवा पेशेवर तनाव से जूझ रहे
मीरचंदानी की असामयिक मृत्यु पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा, भारत में युवा पेशेवर तनाव से जूझ रहे हैं। मीरचंदानी की मौत इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरे जानने वाले बहुत से लोगों की 40 से 50 की उम्र में दिल के दौरे के चलते जान गंवाना देखना दिल दहला देने वाला है। यह आपको बहुत सी चीजों पर सवाल उठाने पर मजबूर करता है।


युवाओं का पसंदीदा स्नैक्स ब्रांड
बता दें कि एपिगेमिया एक युवा पसंदीदा स्नैक्स ब्रांड है, जो स्वस्थ स्नैक्स और सुविधाजनक फूड प्रोडक्ट बेचता है। कंपनी दही, मिल्कशेक, बादाम पेय, स्मूदी, पनीर और फ्लेवर्ड योगहर्ट्स बेचती है। कंपनी का यह भी दावा है कि उसके प्रोडक्ट प्रिजर्वेटिव, प्लांट बेस्ड, लैक्टोज फ्री आदि हैं। इसके अलावा फ्रांसीसी डेयरी प्रमुख डैनोन और बेल्जियम के निवेशक वर्लिनवेस्ट सभी का निवेश है।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed