Life Insurance: जीवन बीमा से पिता को दें आर्थिक आजादी का तोहफा, आपात स्थिति में अपनों को करें सुरक्षित
इस फादर्स डे पर आप जीवन बीमा खरीदकर अपने पिता को बुढ़ापे में आर्थिक आजादी का तोहफा दे सकते हैं। जीवन बीमा न सिर्फ एक वित्तीय उत्पाद है, बल्कि ऐसा भरोसा है, जो रिटायरमेंट के बाद आपके पिता को मजबूत सहारा देता है। साथ ही, हर पड़ाव पर सुरक्षा और सम्मान की जरूरत को पूरा करता है।
विस्तार
कहते हैं, जिंदगी एक पूरा चक्र है। मैंने यह महसूस किया है...एक बेटे के रूप में, एक पिता के रूप में और परिवारों को सुरक्षित भविष्य की योजना बनाने में मदद करने के अपने काम के रूप में। इस फादर्स डे पर मेरा ध्यान दो लोगों पर जाता है...मेरे पिता, जिन्होंने मुझे बेहतर जीवन देने और मेरे सपनों के उड़ान को पंख देने के लिए बहुत मेहनत की और मेरी बेटी, जिसके सपनों और उम्मीदों को मैं अब पूरी तरह सुरक्षित रखना चाहता हूं। इन दोनों की आंखों में मैंने प्यार, भरोसा और उम्मीद देखी है। तभी समझ आया कि प्यार सिर्फ साथ होने में नहीं, बल्कि सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के बारे में भी है। यहीं पर जीवन बीमा की अहमियत सामने आती है। यह आपकी गैर-मौजूदगी में भी आपके परिवार का पूरी तरह से ख्याल रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल इंश्योरेंस: फ्लाइट कैंसिल होने से मेडिकल इमरजेंसी तक में मददगार, बड़े नुकसान से बचाता है पर्याप्त कवरेज
पिता बनना आपके जीवन को पूरी तरह बदल देता है। मैं अपने निजी अनुभव से यह कह सकता हूं। आज मेरी बेटी की हर चीज मेरे लिए ज्यादा मायने रखने लगी है। उसकी शिक्षा, उसकी पसंद, उसकी पहली नौकरी, भविष्य का हर सपना...और मैं उसके हर सपने को पूरा करना चाहता हूं। जीवन बीमा इन सपनों को पूरा करने में काफी मदद करता है। वहीं, टर्म इंश्योरेंस कम प्रीमियम पर बड़ा कवरेज देता है। अगर आपके साथ कुछ अनहोनी हो जाए, तो टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार को जीवन के रोजमर्रा के खर्चों और जीवनशैली को बनाए रखने में मदद करता है।
जीवन के हर पड़ाव पर सुरक्षा
- यूलिप में निवेश और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है, जिससे आप अपने बच्चों के भविष्य के सपनों को सुरक्षित कर सकते हैं।
- इनकम और सेविंग्स प्लान्स गारंटीड रिटर्न व जीवन बीमा कवर देते हैं, जो शिक्षा से लेकर जरूरी खर्चों की योजना बनाने में मदद करते हैं।
- एन्युटी और गारंटीड इनकम प्लान्स माता-पिता के लिए नियमित आमदनी का सहारा बन सकते हैं, खासकर उनके रिटायरमेंट के वर्षों में।
- जीवन बीमा खरीदने में देरी नुकसानदायक साबित हो सकती है। कम उम्र में बीमा खरीद लेना सस्ता पड़ता है। साथ ही, बीमाधारक को ज्यादा फायदा भी देता है।
- जीवन बीमा सिर्फ वित्तीय सुरक्षा नहीं, एक भावनात्मक जिम्मेदारी का प्रतीक है, जो हर पिता और संतान के रिश्ते को मजबूती देता है।
जब भूमिकाएं बदल जाती हैं
समय के साथ बच्चा बड़ा होता है और एक दिन वह अपने उम्रदराज माता-पिता की देखभाल करने वाला बन जाता है। यहां भी जीवन बीमा काफी काम आता है। एन्युटी और गारंटीड इनकम प्लान्स ऐसे विकल्प हैं, जो आपको नियमित मासिक आमदनी का भरोसा देते हैं। इससे माता-पिता को पेंशन की तरह स्थिर सहारा मिलता है और रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें: Yamaha Vs Honda: होंडा के WR-V ट्रेडमार्क से टकराव के मामले में यामाहा को हाईकोर्ट से राहत
यूलिप में जोखिम, पर दोहरा फायदा भी
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स (यूलिप) आपको निवेश और सुरक्षा दोनों का फायदा देते हैं। ये आपको भविष्य के लिए निवेश करने में मदद करते हैं। साथ ही, सुरक्षा भी बनाए रखते हैं। ये बाजार से जुड़े होते हैं, इसलिए इनमें थोड़ा जोखिम होता है। लेकिन सुरक्षित फंड्स या संतुलित विकल्प चुनकर आप समय के साथ अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।
- फिर कुछ सुरक्षित विकल्प भी हैं, जैसे इनकम प्लान्स, जो नियमित आमदनी और जीवन बीमा कवर देते हैं और पॉलिसीधारक के न रहने पर भी जारी रहते हैं। सेविंग्स इंश्योरेंस प्लान्स भी होते हैं, जो गारंटीड रिटर्न और जीवन बीमा कवर देते हैं। ये प्लान्स स्कूल फीस या कार की डाउन पेमेंट जैसे खर्चों की प्लानिंग के लिए धन जमा करने में मदद करते हैं।
- कंपाउंडिंग का मैजिक : जैसे-जैसे आप ज्यादा निवेश करेंगे, कंपाउंडिंग का फायदा भी उतना ही ज्यादा मिलेगा। यही आपको वित्तीय लक्ष्य जल्द हासिल करने में मदद करता है।
आपात स्थिति में अपनों को करें सुरक्षित
जिंदगी बहुत तेज चलती है। बीमारी या किसी अपने को खोने जैसा दुख बिना किसी चेतावनी के आ सकता है। कई लोग बीमा खरीदने के लिए बहुत लंबा इंतजार करते हैं और तब तक, बीमा महंगा हो जाता है या फिर मिलना ही मुश्किल हो जाता है। आज जीवन बीमा खरीदकर युवा माता-पिता कम प्रीमियम और बचत बढ़ाने के लिए अधिक समय का लाभ उठा सकते हैं। बड़े हो चुके बच्चे आज कदम उठाकर अपने माता-पिता को उनके रिटायरमेंट में आर्थिक आजादी का तोहफा दे सकते हैं। जीवन बीमा सिर्फ नुकसान से बचने की तैयारी नहीं है, बल्कि यह अच्छे पलों की सुरक्षा भी है। आखिर में, जीवन बीमा सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं है...वो प्यार है, जो हमेशा साथ रहता है।
संबंधित वीडियो