सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Zepto clarrification on maharashtra FDA decision of suspend food licence over poor hygiene

Zepto: महाराष्ट्र सरकार के फूड लाइसेंस निलंबित करने पर जेप्टो ने दी सफाई, कहा- सभी जरूरी कदम उठा रहे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 02 Jun 2025 03:17 PM IST
सार

एफडीए ने जेप्टो के धारावी में स्थित केंद्र में भारी अनियमितताएं और स्वच्छता संबंधी समस्याएं पायीं। एफडीए ने पाया कि जेप्टो के कई फूड आइटम धारावी में ऐसे स्टोर में रखे गए थे, जहां पूरी रोशनी नहीं थी और फूड आइटम पर फंगस लगी हुई थी। साथ ही फूड आइटम को ऐसी जगहों पर रखा गया था, जहां पानी रुका हुआ था। 

विज्ञापन
Zepto clarrification on maharashtra FDA decision of suspend food licence over poor hygiene
Zepto - फोटो : Zepto
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र सरकार के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जेप्टो का फूड लाइसेंस निलंबित करने पर अब कंपनी की सफाई आई है। जेप्टो ने बयान जारी कर कहा है कि वे अपनी कमियों को सुधारने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दरअसल स्वच्छता संबंधी शिकायतों के बाद एफडीए ने जेप्टो का फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया था। 
Trending Videos


जेप्टो ने जारी किया बयान
अब कंपनी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि 'हम अपने कमियों को सुधारने और अपने उपभोक्ताओं को बेहतर और सबसे सुरक्षित गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जल्द से जल्द विनियामक दायित्वों और कानूनों के अनुसार परिचालन फिर से शुरू करने के लिए सभी जरूरी सुधारात्मक उपाय कर रहे हैं। हमने पहले ही एक आंतरिक समीक्षा शुरू कर दी है और शर्तों के अनुपालन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


क्यों निलंबित किया गया है जेप्टो का फूड लाइसेंस
एफडीए ने जेप्टो के धारावी में स्थित केंद्र में भारी अनियमितताएं और स्वच्छता संबंधी समस्याएं पायीं। एफडीए ने पाया कि जेप्टो के कई फूड आइटम धारावी में ऐसे स्टोर में रखे गए थे, जहां पूरी रोशनी नहीं थी और फूड आइटम पर फंगस लगी हुई थी। साथ ही फूड आइटम को ऐसी जगहों पर रखा गया था, जहां पानी रुका हुआ था। 

ये भी पढ़ें- IATA: विमानन क्षेत्र की मांग बढ़ने पर आईएटीए महानिदेशक ने जताई खुशी, कहा- उड़ान की लागत में आई 40 फीसदी की कमी

एफडीए का कहना है कि जिन कोल्ड स्टोर में सामान रखा था, वहां तापमान भी नियमों के मुताबिक नहीं था और एक्सपायर फूड आइटम को नॉन-एक्सपायर फूड आइटम से अलग नहीं रखा गया था। भारी अनियमितताओं और नियमों का पालन न होने पर जेप्टो का फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया था। 

एफडीए के आयुक्त ने कही ये बात
महाराष्ट्र एफडीए के आयुक्त राजेश नार्वेकर ने कहा है कि 'जेप्टो को नोटिस दिया गया है। उन्हें नोटिस में उल्लेखित कुछ पैरामीटर्स का पालन करने को कहा गया है। जब वे पैरामीटर्स का पालन कर लेंगे तो हम उसकी जांच करेंगे और संतुष्ट होने पर ही लाइसेंस फिर से जारी किया जाएगा। अगर पालन नहीं होगा तो लाइसेंस का निलंबन जारी रहेगा।' नार्वेकर ने कहा कि अन्य ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स की भी जांच की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed