सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   after sbi sfio too start probe against jet airways on financial irregularities

ज्यादा ईंधन बिल दिखाकर जेट एयरवेज ने की हेराफेरी, SFIO ने भी शुरू की जांच

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Mon, 15 Jul 2019 03:16 PM IST
विज्ञापन
after sbi sfio too start probe against jet airways on financial irregularities
विज्ञापन

बंद हो चुकी जेट एयरवेज के प्रबंधकों द्वारा किए वित्तीय घपलों की एक-एक कड़ी अब सामने निकल के आ रही है। कंपनी के प्रबंधकों ने घाटे के बावजूद अनुचित तरीकों का पालन करके फंड को दूसरी कंपनी में डायवर्ट किया। इसके अलावा ईंधन और जेपी माइल्स के लिए फ्रॉड तरीकों से बिलों को जेनरेट किया गया। अब एसबीआई के अलावा एसएफआईओ ने भी अपनी जांच को शुरू कर दिया है। 

Trending Videos

एसबीआई ने शुरू करवाया फोरेंसिक ऑडिट

भारतीय स्टेट बैंक ने कंपनी के खिलाफ फोरेंसिक ऑडिट को शुरू कर दिया है। जांच में पता चला है कि कंपनी ने बिलों को बढ़ाचढ़ा कर बनवाया। इसमें ईंधन के बिल भी शामिल हैं, जिनका भुगतान करने से पहले किसी भी स्तर उनको वैरिफाई नहीं किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जेट लाइट को दिया गया 3353 करोड़ का लोन

फोरेंसिक ऑडिट कर रही ईवाई ने अपनी जांच में पाया कि जेट एयरवेज ने घाटे में रहने के बावजूद चार सालों के लिए अपनी सहयोगी कंपनी जेट लाइट को 3353 करोड़ रुपये का लोन देने का प्रोविजन कर दिया। हालांकि इसके लिए कंपनी ने बोर्ड के साथ ही शेयरहोल्डर से भी इसके लिए किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं ली। 2015 से ही जेट को घाटा होने लगा था और उसके मुनाफे में भी कमी आ रही थी। 

SFIO भी कर रही है जांच

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने भी जेट एयरवेज के खिलाफ एसएफआईओ से जांच शुरू करवा दी है। जेट एयरवेज पर कुल 25 हजार करोड़ रुपये की देनदारी है, जिसमें से 8500 करोड़ रुपये केवल बैंकों पर बकाया है। कंपनी के प्रबंधकों ने अपनी मर्जी से इसे चलाया, जिसके कारण ही इतनी वित्तीय घपलेबाजी देखने को मिली है। 

कहां गया पैसा यह जानना है जरूरी

एसबीआई सहित सरकार भी यह जानना चाहती है कि आखिर पैसे का इस्तेमाल कहां पर किया गया। इसलिए जांच के बाद ही बैंक और सरकार इस बात का फैसला लेंगे कि क्या नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता वित्तीय अपराध करने का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है या फिर नहीं। गौरतलब है कि नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है, जिसके बाद वो देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed