{"_id":"5dd1ef088ebc3e54a438f681","slug":"aramco-to-raise-one-and-half-lakh-crore-by-selling-one-and-half-precentage-stake-from-ipo","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईपीओ से 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच अरामको जुटाएगी पौने दो लाख करोड़","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
आईपीओ से 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच अरामको जुटाएगी पौने दो लाख करोड़
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 18 Nov 2019 06:43 AM IST
विज्ञापन
सऊदी अरामको
- फोटो : ANI
विज्ञापन
दुनिया की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी सऊदी अरामको ने आईपीओ जारी करने से रविवार को अपने बाजार मूल्य का एलान किया। कंपनी ने बताया कि उसका कुल मूल्यांकन 1.71 लाख करोड़ डॉलर है। कंपनी आईपीओ के जरिये 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये (24-25.6 अरब डॉलर) जुटाएगी।
Trending Videos
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने बयान जारी कर बताया कि अगर कंपनी 25 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करती है, तो यह चीन की अलीबाबा को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली कंपनी बन जाएगी। अरामको की तैयारी अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी ने बताया है कि शेयरों की शुरुआती कीमत 8-8.5 डॉलर प्रति इकाई रह सकती है। इससे पहले अलीबाबा ने 2014 में 25 अरब डॉलर का आईपीओ जारी किया था। अरामको की सालाना कमाई एप्पल, गूगल और एक्जॉन मोबिल की संयुक्त कमाई से भी ज्यादा है।
चीन खरीद सकता है 70 हजार करोड़ के शेयर
सबसे बड़ा तेल आयातक देश चीन अरामको से 70 हजार करोड़ रुपये के शेयर खरीद सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईपीओ की तिथि घोषित नहीं की है और 5 दिसंबर को वह अपना अंतिम मूल्यांकन जारी करेगी। चीन की मंशा सॉवरेन वेल्थ फंड और सरकारी कंपनियों के जरिये 70 हजार करोड़ का निवेश करने की है।