{"_id":"6166a9ad8ebc3e1ddd4de2a1","slug":"billionaire-mukesh-ambani-reliance-industries-has-invested-in-german-solar-wafer-maker-nexwafe","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिलायंस: जर्मनी की नेक्सवेफ में किया निवेश, डेनमार्क की स्टीसडल के साथ भी रणनीतिक साझेदारी","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
रिलायंस: जर्मनी की नेक्सवेफ में किया निवेश, डेनमार्क की स्टीसडल के साथ भी रणनीतिक साझेदारी
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 13 Oct 2021 03:11 PM IST
सार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनुसार जर्मनी की नेक्सवेफ में निवेश भारतीय बाजार के लिए रणनीतिक साझेदारी के तहत किया गया है।
विज्ञापन
रिलायंस
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एनर्जी के क्षेत्र में एक बड़ी डील की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने महत्वपूर्ण साझेदारियों की घोषणा की है। रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने बताया कि वह जर्मनी की नेक्सवेफ (NexWafe) में 25 मिलियन यूरो यानी 2.5 करोड़ यूरो का निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी ने डेनमार्क की स्टीसडल (Stiesdal) के साथ रणनीतिक साझेदारी की भी घोषणा की। स्टीसडल जलवायु परिवर्तन को लेकर प्रौद्योगिकियों का विकास करती है।
Trending Videos
मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन वेफर्स बनाती है नेक्सवेफ
इस संदर्भ में आरएनईएसएल ने कहा कि वह नेक्सवेफ के 86,887 सीरीज-सी प्रेफर्ड शेयर 287.73 यूरो प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी। आरएनईएसएल को एक यूरो के हिसाब से 36,201 वारंट भी जारी किए जाएंगे। मालूम हो कि नेक्सवेफ सेमीकंडक्टर में इस्तेमाल होने वाले मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन वेफर्स बनाती है। सेमीकंडक्टर सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगाए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में आगे रहने में विश्वास करती है RIL- मुकेश अंबानी
मामले में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि, 'रिलायंस हमेशा से प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में आगे रहने में विश्वास करती रही है। नेक्सवेफ के साथ हमारी साझेदारी एक बार फिर इस बात की गवाही देती है कि हम भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए सस्ती हरित ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक महत्वाकांक्षी मिशन की शुरुआत कर रहे हैं। नेक्सवेफ में हमारा निवेश, भारत को फोटोवोल्टिक निर्माण में वैश्विक लीडर के तौर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।'
स्टीसडल के साथ भी की साझेदारी
साथ ही रिलायंस ने कहा कि रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स के विकास और निर्माण के लिए डेनिश कंपनी स्टीसडल के साथ साझेदारी की है। इस समझौते पर हाल ही में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।