सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   reliance industries is going to try this unique method to pay its worker who earn less than 30k in a month

कोरोनावायरस: कम सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए रिलायंस का अनोखा तरीका, दो बार में मिलेगा वेतन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Wed, 25 Mar 2020 06:43 PM IST
विज्ञापन
reliance industries is going to try this unique method to pay its worker who earn less than 30k in a month
reliance industries limited
विज्ञापन
कोरोनावायरस ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। चीन के बाद अमेरिका, स्पेन, इटली, ईरान और फ्रांस जैसे देशों में तो यह कहर बन कर टूटा है। वहीं, 125 करोड़ से भी ज्यादा आबादी वाले भारत की रफ्तार भी अब पूरी तरह से थम चुकी है। कोरोनावायर का संक्रमण और न फैले इसके लिए सरकार की तरफ से 21 दिनों के लिए पूरी तरह से देश को लॉक-डाउन कर दिया गया है। कई बड़े कारोबार तो पूरी तरह से ठप्प हो चुके हैं। ऐसे में कर्मचारियों का वेतन एक बड़ी चुनौती है। इसकी कड़ी में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें से एक 30 हजार रुपये से कम सैलरी वाले कर्मचारी को महीने में दो बार में वेतन देना है।
Trending Videos


दरअल रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से बताया गया है कि जिन कर्मचारियों की मासिक आए 30 हजार रुपये से कम है, उन्हें कंपनी की तरफ से महीने में दो बार में वेतन दिया जाएगा। इस फैसले पर कंपनी की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि जिन कर्मचारियों की सैलरी कम है उनका नकद प्रवाह बना रहे इसके लिए यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इन कर्मचारियों पर किसी भी तरह का आर्थिक भार न आए इसलिए यह फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि इससे कर्मचारियों के पास जरुरत के समय खर्च के लिए पैसे रहेंगे वहीं, महीने में उनके पास पैसे का आभाव नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि कंपनी के 6 लाख सदस्य कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ इस जंग में पूरी तरह से तैयार हैं। कंपनी ने साथ ही कहा कि बंदी की वजह से जो कॉन्ट्रैक्ट और अस्थायी कर्मचारी काम पर नहीं जा रहे हैं उनकी सैलरी जारी रखी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रोटेशन सिस्टम के साथ और वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed