सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Cryptocurrency ›   Bitcoin hits $70,000 for first time, Cryptocurrency Market News and Updates

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मजबूती; बिटकॉइन पहली बार 70 हजार के पार पहुंचा; इथेरियम भी उछला

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 09 Mar 2024 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Cryptocurrency: जनवरी के अंत में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) ने 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दे दी थी। यह बिटकॉइन के लिहाज से बहुत बड़ा फैसला था। इससे पहले एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन, कई कॉरपोरेट विवादों व बैंकों के दिवालिया होने के कारण क्रिप्टोबाजार में मंदी छाई रही थी।

Bitcoin hits $70,000 for first time, Cryptocurrency Market News and Updates
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मजबूती लौटी। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बिटकॉइन की कीमत एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। क्रिप्टो बाजार में जारी उठा-पटक के बीच पहली बार यह डिजिटल करेंसी 70,000 डॉलर का लेवल पार कर गई। हाल के दिनों में अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की लॉन्चिंग के बाद से बिटकॉइन की कीमतों ने तेजी पकड़ी है।

Trending Videos


बिटकॉइन की कीमतों में यह इजाफा क्रिप्टो उत्पादों में निवेशकों की बढ़ती रुचि और वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीद को बल देता है। एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन के बाद क्रिप्टो बाजार में जो मंदी छाई थी हाल के दिनों में उसमें महत्वपूर्ण रिकवरी दिख रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बिटकॉइन 70,000 के पार

निवेशकों की भारी दिलचस्पी के चलते शुक्रवार को बिटकॉइन पहली बार 70,000 डॉलर के स्तर को पार कर गया। इसमें सबसे बड़ा कारण यूएस ईटीएफ रहा। पिछले कुछ हफ्तों में अरबों डॉलर के फंडे इसमें निवेश किए गए। जिससे बिटकॉइन को उड़ान भरने में मदद मिली। 


इसके अलावा बिटकॉइन के प्रतिद्वंदी ईथर (Ether) के ईथरम ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म के अपग्रेड करने के फैसले से भी क्रिप्टो बाजार में रुझान बदले हैं। बीते साल अप्रैल में बिटकॉइन को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने की रणनीति भी काम कर रही है, इससे निवेशकों की डिजिटल मुद्रा में दिलचस्पी बढ़ रही है।

अमेरिका में ईटीएफ को मंजूरी मिलने के बाद क्रिप्टोबाजार में आई मजबूती

इसी साल जनवरी के अंत में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) ने 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दे दी थी। यह बिटकॉइन के लिहाज से बहुत बड़ा फैसला था। इससे पहले एफटीएक्स एक्सचेंज के पतन, कई कॉरपोरेट विवादों व बैंकों के दिवालिया होने के कारण क्रिप्टोबाजार में मंदी छाई रही थी। कई संस्थागत निवेशकों ने भी क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सुस्ती को देखते हुए उससे दूरी बना ली थी। अब ईटीएफ को मंजूरी मिलने के बाद नई ऊर्जा मिल गई है।

शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे बिटकॉइन $68,491.26 (₹56,01,585) के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, इथेरियम में 3,933.88 डॉलर (₹ 3,20,089) के भाव पर कारोबार होता दिखा। इसके अलावे टीथर, बाइनांस कॉइन (बीएनबी), सोलाना, यूएसडी कॉइन और डॉजकॉइन में भी हरे निशान पर कारोबार होता दिखा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Business News और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित Breaking News
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed