जियो गीगा टीवीः पहले कनेक्शन लेने के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब, फिर तीन महीने के लिए फ्री में सबकुछ
रिलायंस द्वारा जियो गीगा टीवी को लांच करने की घोषणा करने के बाद अब इसके लिए प्लान का भी खुलासा हो गया है। इस गीगा टीवी को लगवाने के लिए आपको भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन वो पैसा कनेक्शन कटवाने पर वापस मिल जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक नए कनेक्शन धारक को भी तीन महीने के लिए कई सारी सुविधाएं कंपनी की तरफ से दी जाएगी।
इसलिए खर्च करना होगा पहले
रिलायंस जियो गीगाफाइबर और गीगा टीवी का कनेक्शन लेने वालों को एक राउटर और सेट टॉप बॉक्स लिया जाएगा। इसकी सिक्योरिटी के तौर पर कंपनी 4500 रुपये देना होगा जो बाद में रिफंड कर दिया जाएगा।
तीन महीने के लिए सब कुछ फ्री
फिलहाल 90 दिनों के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी जिसमें हर महीने में 100 जीबी तक डाटा खर्च कर सकेंगे। इसका इंस्टालेशन फ्री है, लेकिन 4,500 रुपये सिक्योरिटी मनी देना होगा जो बाद में रिफंड कर दिया जाएगा।
इन कंपनियों के डूबे 5 हजार करोड़ रुपये
गुरुवार को जिस समय जियो गीगाफाइबर' की लॉन्चिंग हो रही थी, उसी दौरान शेयर बाजार में ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम, डीटीएच कंपनियों के शेयर टूट रहे थे। इन कंपनियों को करीब 5000 करोड़ का झटका लगा। ब्रॉडबैंड और केबल टीवी कंपनियों के शेयर 18 फीसदी तक लुढ़क गए।
एचडी में मिलेंगे सारे चैनल्स
डीटीएच सेवा में सभी चैनल्स हाई डेफिनेशन (एचडी) में होंगे। इसके लिए किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क भी ग्राहकों को देना होगा। साथ ही एक साथ आप कई लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकेंगे। वहीं आवाज के द्वारा आप अपने कई उपकरणों को चला सकेंगे। इसके अलावा गेमिंग व डिजिटल शॉपिंग भी इस डीटीएच व ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ कर सकेंगे।
एयरटेल को होगा सबसे ज्यादा नुकसान
रिलायंस के इस कदम से सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि एयरटेल ने भी अपना इंटरनेट टीवी मार्केट में पहले से लांच कर रखा है, जिसके लिए 7 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। बाकी जो सुविधाएं रिलायंस अपने गीगा टीवी में देगा वो फिलहाल एयरटेल पहले से ही दे रहा है। ऐसे में इसकी चोट एक बार फिर से एयरटेल को ही सबसे ज्यादा लगेगी।