सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Startups ›   Govt to provide major part of Rs 10,000 cr startup fund to sectors like new age tech, AI

Startup Fund: ₹10000 करोड़ का स्टार्टअप फंड नए युग की तकनीक पर होगा खर्च, एआई जैसे क्षेत्रों को मिलेगी मदद

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 14 Apr 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Startup Fund: बजट में सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक नई एफएफएस की घोषणा की है। 2016 में भी सरकार ने इसी तरह की योजना शुरू की थी। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Govt to provide major part of Rs 10,000 cr startup fund to sectors like new age tech, AI
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फ्रीपिक
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये की दूसरी फंड ऑफ फंड्स योजना (एफएफएस) से जुड़ा बड़ा एलान किया है। सरकार के अनुसार, इसका एक बड़ा हिस्सा नये युग की प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन निर्माण जैसे क्षेत्रों के उभरते उद्यमियों को आवंटित किया जा जाएगा।

Trending Videos

स्टार्टअप्स की मदद के लिए 2016 की तर्ज पर नई योजना

बजट में सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक नई एफएफएस की घोषणा की है। 2016 में भी सरकार ने इसी तरह की योजना शुरू की थी। एक अधिकारी ने कहा, "हम 10,000 करोड़ रुपये के इस फंड का बड़ा हिस्सा नए युग की तकनीक, एआई और मशीन निर्माण के लिए समर्पित करने जा रहे हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: China Export: अमेरिका संग टैरिफ विवाद के बीच चीन के निर्यात में 12.4% की वृद्धि, आयात में गिरावट आई

वर्ष 2016 की यह योजना घरेलू उद्यमों में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इसका संचालन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की ओर से किया जाता है। इसके तहत भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत एआईएफ (वैकल्पिक निवेश कोष) को पूंजी प्रदान की जाती है, जो बदले में स्टार्टअप्स में निवेश करते हैं।

16 जनवरी 2016 को शुरू की गई थी स्टार्टअप इंडिया पहल

अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि कि सिडबी ही दूसरी योजना का भी प्रबंधन करेगा। नवाचार को बढ़ावा देने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए देश में एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के इरादे से सरकार ने 16 जनवरी, 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की थी।

ये भी पढ़ें: Global Market: वॉल स्ट्रीट में बढ़त लौटने से एशियाई बाजारों में तेजी, जानिए टैरिफ विवाद के बीच बाजार का हाल

सरकार की पात्रता शर्तों के अनुसार, स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत संस्थाओं को विभाग की ओर से 'स्टार्टअप' के रूप में मान्यता दी जाती है। अब तक 55 से अधिक उद्योगों में 1,50,000 से अधिक संस्थाओं को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी गई है। ये इकाइयां स्टार्टअप इंडिया कार्य योजना के अंतर्गत कर और गैर-कर प्रोत्साहन प्राप्त करने के पात्र हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed