{"_id":"65ec6886b1a268fae10d6dc1","slug":"aiming-to-provide-water-till-the-last-mile-government-approves-many-projects-chandigarh-news-c-16-1-pkl1007-371881-2024-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य, कई परियोजनाओं को दी सरकार ने मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: अंतिम टेल तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य, कई परियोजनाओं को दी सरकार ने मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
भूजल व पेयजल में सुधार के लिए कई वृहद योजनाओं को स्वीकृति
पहाड़ी क्षेत्रों में बनाए जा रहे पक्के बरसाती बांध
चंडीगढ़। प्रदेश के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर हरियाणा सरकार ने सिंचाई की कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। विभाग की ओर से इन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। राज्य के गांवों में नहरी पानी का भंडारण करने की भी व्यवस्था तैयार की गई है। इन जल भंडारण का निर्माण विशेष रूप से उन गांवों में हो रहा है, जहां नहर का पानी सर्दियों के समय में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में जहां नहरी पानी ले जाना संभव नहीं है, उन क्षेत्रों में बरसाती बांधों को पक्का करवाने का बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। इस तरह की व्यवस्था इन क्षेत्रों में बनाई गई है कि जब भी भारी बारिश होगी और यह बनाए गए सारे पक्के बांध बरसाती जल से भर जाएंगे। इनसे पहाड़ी क्षेत्र में आगामी कई सालों तक भूजल का लाभ प्राप्त होता रहेगा।
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी हलके के गांव दताल में छह करोड़ रुपये की लागत से चार एकड़ भूमि में एक बड़ा जल भंडारण बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। महेंद्रगढ़ के गांव पांचनोता के बरसाती बांधों को पक्का करने सहित कई प्रोजेक्ट पर टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नांगल चौधरी हलके के लगभग 20 से अधिक गांवों में पक्के बांध तैयार किए जा चुके हैं और एक कंक्रीट का बांध मूसनोता के पहाड़ों में बनाया गया है। पहाड़ी क्षेत्र पंचकूला के कई गांवों में भी बांध बनाए गए हैं। इसके अलावा हलके के 15 गांवों में ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृति भी विभाग की ओर से दी जा चुकी है।
Trending Videos
पहाड़ी क्षेत्रों में बनाए जा रहे पक्के बरसाती बांध
चंडीगढ़। प्रदेश के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर हरियाणा सरकार ने सिंचाई की कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। विभाग की ओर से इन परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। राज्य के गांवों में नहरी पानी का भंडारण करने की भी व्यवस्था तैयार की गई है। इन जल भंडारण का निर्माण विशेष रूप से उन गांवों में हो रहा है, जहां नहर का पानी सर्दियों के समय में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में जहां नहरी पानी ले जाना संभव नहीं है, उन क्षेत्रों में बरसाती बांधों को पक्का करवाने का बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। इस तरह की व्यवस्था इन क्षेत्रों में बनाई गई है कि जब भी भारी बारिश होगी और यह बनाए गए सारे पक्के बांध बरसाती जल से भर जाएंगे। इनसे पहाड़ी क्षेत्र में आगामी कई सालों तक भूजल का लाभ प्राप्त होता रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी हलके के गांव दताल में छह करोड़ रुपये की लागत से चार एकड़ भूमि में एक बड़ा जल भंडारण बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है। महेंद्रगढ़ के गांव पांचनोता के बरसाती बांधों को पक्का करने सहित कई प्रोजेक्ट पर टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नांगल चौधरी हलके के लगभग 20 से अधिक गांवों में पक्के बांध तैयार किए जा चुके हैं और एक कंक्रीट का बांध मूसनोता के पहाड़ों में बनाया गया है। पहाड़ी क्षेत्र पंचकूला के कई गांवों में भी बांध बनाए गए हैं। इसके अलावा हलके के 15 गांवों में ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृति भी विभाग की ओर से दी जा चुकी है।