सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Preparations underway to add new facilities through PACS in the new cooperative policy

Chandigarh-Haryana News: सहकारिता की नई नीति में पैक्स के माध्यम से नई सुविधाओं को जोड़ने की तैयारी

विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो संख्या : 56
Trending Videos

- पंचकूला में 72वें सहकारिता सप्ताह के राज्यस्तरीय समापन समारोह में राज्यपाल बोले- सहकारिता एक आंदोलन
- सहकारिता मंत्री ने कहा - सहकारिता ने खोले स्वरोजगार के द्वार, किए जाएंगे नवाचार, हर वर्ग की होनी चाहिए साझीदारी
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने कहा है कि सहकारिता आंदोलन ने दशकों से किसानों की अर्थव्यवस्था को बदलने का काम किया है। रोजगार के अवसर और सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत किया है। उन्होंने हरियाणा में सहकारिता के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना की। राज्यपाल वीरवार को सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन में आयोजित 72वें सहकारिता सप्ताह के राज्यस्तरीय समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस वर्ष यह समारोह सहकारिता एवं स्वदेशी मेले के रूप में आयोजित किया गया।
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सहकारिता के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। यह आयोजन न केवल सहकारिता आदर्शों को समर्पित सप्ताह के समापन का प्रतीक है बल्कि भारत के स्वदेशी उत्पादों की शक्ति, समुदायों की रचनात्मकता और हरियाणा की सहकारी संस्थाओं की सामूहिक उपलब्धियों को भी दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सहकार आंदोलन को आगे ले जाने के लिए वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय का गठन किया था। उनके सहकार से समृद्धि के संकल्प को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जो दिशा दी है उसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के लिए जल्द नई पैक्स नीति आने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इससे 25 प्रकार के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के अवसर बन रहे हैं। मंत्री अरविंद शर्मा ने यह भी कहा कि गुजरात में स्थापित पहले सहकारिता विश्वविद्यालय के साथ हरियाणा के अलग-अलग काॅलेज व महाविद्यालयों को जोड़ने का काम होगा।
इस मौके पर राज्यपाल ने सहकारिता एवं स्वदेशी मेला में लगाई गई प्रदर्शनी के विजेताओं को सम्मानित भी किया। इसमें डेयरी फेड, शुगर फेड व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया। सहकारिता विभाग के लिए साैरभ द्वारा लिखे और गाए गए गीत का भी लोकार्पण किया। सहकारिता मंत्री ने राज्यपाल प्रो. असीम और उनकी पत्नी मित्रा घोष को चंदन की लकड़ी से निर्मित भगवान राम की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष अमर पाल राणा, डेयरी फेड के अध्यक्ष राम अवतार गर्ग, मेयर कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अमरदीप सिंह , हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार, डेयरी फेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता आदि शामिल रहे।

--------

गोहाना की भाईचारे वाली जलेबी बंगाल व पंजाब में भी जाएंगी : अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से वार्ता की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में भ्रम की स्थिति पैदा करने के प्रयास किए गए। गोहाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दाैरान राहुल ने जलेबी की फैक्टरी लगाने का जो हास्यास्पद बयान दिया था उसके परिणाम भी आए। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद बिहार में भी गोहाना की भाईचारे वाली जलेबी भेजी गईं। आगामी चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि अगली बार गोहाना की जलेबी पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी जाएगी और वहां हमारी सरकार बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed