सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Bjp councilor Suman Sharma Sister-in-law arrested BJP leaders surrounded Manimajra police station

Chandigarh: पार्षद सुमन शर्मा की जेठानी की गिरफ्तारी, पंजाब पुलिस घर से उठा ले गई, भाजपा नेताओं ने घेरा थाना

संवाद न्यूज एजेंसी, मनीमाजरा Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 11 Jan 2026 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ में बीते दिनों आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुई पार्षद सुमन शर्मा की जेठानी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज सुबह ही उन्हें मनीमाजरा के सुभाष नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया है। 

Bjp councilor Suman Sharma Sister-in-law arrested BJP leaders surrounded Manimajra police station
कोमल शर्मा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 4 की पार्षद सुमन अमित शर्मा, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुई थीं, उनसे जुड़ा मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उनकी जेठानी कोमल शर्मा की पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी किया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, आप छोड़कर भाजपा में शामिल होना सुमन शर्मा का एक बड़ा राजनीतिक फैसला माना जा रहा था, खासकर तब जब 26 जनवरी को मेयर चुनाव प्रस्तावित हैं। इस फैसले से आप को बड़ा झटका लगा था। इसी के बाद अब राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई किए जाने के आरोप लग रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है कि मोहाली के सुहाना थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 6 बजे मनीमाजरा के सुभाष नगर स्थित घर से कोमल शर्मा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय घर के अन्य सदस्य सो रहे थे। कोमल शर्मा के पति सोनू शर्मा ने बताया कि वे उस समय सुबह की सैर पर गए हुए थे। पुलिस टीम में वर्दीधारी और सिविल कपड़ों में मौजूद कर्मी शामिल थे, जिन्होंने बिना पूर्व सूचना के उन्हें अपने साथ ले गया।

गौरतलब है कि कोमल शर्मा पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड में कार्यरत रह चुकी हैं। उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा सहित सैकड़ों भाजपा नेता मनीमाजरा थाने पहुंचे और गिरफ्तारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। भाजपा नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि राजनीतिक दबाव में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर गरमाया हुआ है और आगे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

भाजपा नेता सोनू शर्मा ने कोमल शर्मा की गिरफ्तारी को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी किसी कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं, बल्कि मेयर चुनाव से पहले दबाव बनाने की रणनीति है।

सोनू शर्मा के अनुसार, आम आदमी पार्टी द्वारा यह कार्रवाई इसलिए करवाई गई है ताकि अन्य पार्षदों को डराया जा सके और वे मेयर चुनाव में दबाव में आकर वोटिंग करें। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए निर्दोष परिवार के सदस्य को निशाना बनाया गया है, ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि इस तरह की दबाव की राजनीति से पार्टी डरने वाली नहीं है और इस पूरे मामले को लेकर कानूनी व लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed