सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   BJP prepared full proof plan to persuade dissidents to win Karnal Lok Sabha and by election

Karnal: भाजपा ने तैयार की असंतुष्टों की सूची, फोन करके बरसा रहे प्यार, मनोहर लाल ने झोंकी ताकत

सोमदत्त शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 30 Apr 2024 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार

करनाल में पंजाबी समुदाय के लोग नायब सिंह सैनी को विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाने पर विरोध जता चुके हैं। हालांकि, डैमेज कंट्रोल करने के लिए पंजाबी समाज के प्रमुख लोगों के साथ मनोहर लाल बैठक कर चुके हैं और जातिवाद से ऊपर उठने का पाठ पढ़ा चुके हैं, लेकिन इनपुट मिल रहे हैं कि अकेले पंजाबी समाज के ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक अन्य समाज के लोग भी असंतुष्ट हैं।

BJP prepared full proof plan to persuade dissidents to win Karnal Lok Sabha and by election
मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

करनाल में उठे नाराजगी के सुरों को भांपते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। करनाल लोकसभा और उपचुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने असंतुष्टों को मनाने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


नाराज पंजाबी समुदाय के लोगों को मनाने की कोशिश के बाद अब अन्य समाज के असंतुष्टों की भी सूची तैयार की गई है। रणनीति के तहत इन असंतुष्टों के साथ भी जल्द मनोहर लाल व सीएम नायब सैनी की बैठकें होना तय हैं। बैठकों से पहले नाराज लोगों को संतुष्ट करने के लिए नेता धड़ाधड़ फोन कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं। खुद पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी मनोहर लाल भी असंतुष्टों को फोन करके हाल-चाल पूछ रहे हैं साथ ही नाराजगी के कारण भी जान रहे हैं। सभी समाज के उन लोगों की सूची तैयार कराई गई है, जो असंतुष्ट हैं और फिलहाल भाजपा के लिए काम नहीं करके घर बैठे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


करनाल की अलग-अलग मार्केट प्रधानों और मौजिज व्यापारियों से सूची ली गई है। इसी प्रकार अनाज मंडी और सब्जी मंडी के व्यापारियों की भी सूची तैयार की गई है। सूची मिलने के बाद मनोहर लाल व उनकी टीम ने इस पर काम शुरू दिया है। खुद मनोहर लाल इन असंतुष्टों को फोन कर रहे हैं और पार्टी के प्रचार में जुटने की अपील कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह नाराजगी का कारण भी पूछ रहे हैं। भाजपा के सूत्रों का दावा है कि आगामी कुछ दिनों में तमाम लोगों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी, जिनमें मनोहर लाल के साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। 

पूर्व जिला प्रधान जता चुके खुले तौर पर नाराजगी
करनाल भाजपा के पूर्व जिला प्रधान अशोक सुखीजा कार्यकर्ताओं की नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और खुले तौर पर नाराजगी के कारण बता चुके हैं। वह राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी पत्र लिख चुके हैं। हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद मनोहर लाल सुखीजा के साथ बैठक कर मनाने की कोशिश कर चुके हैं। असंतुष्ट लोगों का कहना है कि पिछले पांच साल में करनाल में मनोहर लाल ने ऐसा कोई मजबूत नेता नहीं खड़ा किया, जिसको करनाल की जिम्मेदारी दी गई और कार्यकर्ताओं की सुनवाई कराई हो। जिसको भी जिम्मेदारी दी गई, वे कमजोर साबित हुए और जिनको जिम्मेदारी नहीं दी गई, वे नाराज हो गए।
 
पूर्व ओएसडी ने भी करनाल में डाला डेरा
मनोहर पार्ट-1 सरकार के समय अमरेंद्र सिंह करनाल में मुख्यमंत्री कैंप हाउस के ओएसडी थे। पार्ट 2 में लेबर विभाग में चेयरमैन बनाए गए थे, लेकिन पिछले चार साल से वह न तो सरकार में हैं और न ही संगठन में उनको कोई अहम जिम्मेदारी दी गई। फिलहाल वह पंचकूला में रहते हैं और सरकार से नाराजगी के चलते करनाल से दूरी बनाए हुए थे। बताया जाता है कि मनोहर लाल से बातचीत के बाद उनको करनाल में बुलाया गया है। अमरेंद्र सिंह का करनाल में राजपूत समुदाय के साथ-साथ अन्य समाजों में प्रभाव है। बल्कि, उनकी खुद की एक टीम है, जो हर चुनाव में आगे रहती है। इस बार यह टीम भी सक्रिय नहीं है। इसलिए पुरानी टीम को मैदान में उतारने के लिए पूर्व ओएसडी को जिम्मेदारी दी गई है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed