{"_id":"6902f1ebadf23b155f082c88","slug":"chandigarh-air-quality-is-poor-aqi-reaches-226-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ की हवा खराब: 226 तक पहुंचा सिटी ब्यूटीफुल का AQI, दिवाली के बाद पुअर कैटेगिरी में प्रदूषण का स्तर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ की हवा खराब: 226 तक पहुंचा सिटी ब्यूटीफुल का AQI, दिवाली के बाद पुअर कैटेगिरी में प्रदूषण का स्तर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ में बीते 13 अक्तूबर से एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर बना हुआ है। दिवाली के बाद बुधवार को सर्वाधिक एक्यूआई रहा, हालांकि वह उस दिन के मुकाबले कम है।
चंडीगढ़ में प्रदूषण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली और नोएडा की तरह अब चंडीगढ़ में भी हवा प्रदूषित हो गई है। बुधवार शाम 7 बजे चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 226 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। जबकि बीते 24 घंटे का एक्यूआई 219 रहा। चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण स्तर पुअर कैटेगिरी में पहुंच गया है।
पुअर कैटेगिरी में एक्यूआई लेवल 201 से 300 के बीच रहता है। इसका मतलब है कि शहर में मौजूदा वायु में प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 279 और नोएडा में 236 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ के पड़ोस में हरियाणा के जिला पंचकूला में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। पंचकूला का एक्यूआई बुधवार को बेहद ही खराब स्थिति में दर्ज किया गया।
पीजीआई के प्रोफेसर रविंदर खाईवाल ने बताया कि पुअर कैटेगिरी में एक्यूआई के पहुंचने पर खासकर उन लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए जिन्हें सांस और हृदय संबंधी बीमारी है। प्रो. खाईवाल ने बताया कि ऐसे में लोगों को मुंह पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए और हो सके तो अलसुबह और शाम के समय खुले में सैर करने से बचना चाहिए।
पुअर कैटेगिरी में एक्यूआई लेवल 201 से 300 के बीच रहता है। इसका मतलब है कि शहर में मौजूदा वायु में प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 279 और नोएडा में 236 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ के पड़ोस में हरियाणा के जिला पंचकूला में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। पंचकूला का एक्यूआई बुधवार को बेहद ही खराब स्थिति में दर्ज किया गया।
पीजीआई के प्रोफेसर रविंदर खाईवाल ने बताया कि पुअर कैटेगिरी में एक्यूआई के पहुंचने पर खासकर उन लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए जिन्हें सांस और हृदय संबंधी बीमारी है। प्रो. खाईवाल ने बताया कि ऐसे में लोगों को मुंह पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए और हो सके तो अलसुबह और शाम के समय खुले में सैर करने से बचना चाहिए।