सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh air quality is poor AQI reaches 226

चंडीगढ़ की हवा खराब: 226 तक पहुंचा सिटी ब्यूटीफुल का AQI, दिवाली के बाद पुअर कैटेगिरी में प्रदूषण का स्तर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 30 Oct 2025 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ में बीते 13 अक्तूबर से एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर बना हुआ है। दिवाली के बाद बुधवार को सर्वाधिक एक्यूआई रहा, हालांकि वह उस दिन के मुकाबले कम है।

Chandigarh air quality is poor AQI reaches 226
चंडीगढ़ में प्रदूषण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली और नोएडा की तरह अब चंडीगढ़ में भी हवा प्रदूषित हो गई है। बुधवार शाम 7 बजे चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 226 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। जबकि बीते 24 घंटे का एक्यूआई 219 रहा। चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण स्तर पुअर कैटेगिरी में पहुंच गया है। 


पुअर कैटेगिरी में एक्यूआई लेवल 201 से 300 के बीच रहता है। इसका मतलब है कि शहर में मौजूदा वायु में प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 279 और नोएडा में 236 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ के पड़ोस में हरियाणा के जिला पंचकूला में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। पंचकूला का एक्यूआई बुधवार को बेहद ही खराब स्थिति में दर्ज किया गया।

पीजीआई के प्रोफेसर रविंदर खाईवाल ने बताया कि पुअर कैटेगिरी में एक्यूआई के पहुंचने पर खासकर उन लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए जिन्हें सांस और हृदय संबंधी बीमारी है। प्रो. खाईवाल ने बताया कि ऐसे में लोगों को मुंह पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए और हो सके तो अलसुबह और शाम के समय खुले में सैर करने से बचना चाहिए।

सेक्टर-22 के स्टेशन पर एक्यूआई 272 रहा

सेक्टर-22 में लगे एयर क्वालिटी स्टेशन की अगर बात करें तो यहां एक्यूआई लेवल 272 दर्ज किया गया। जबकि सेक्टर-25 के स्टेशन पर एक्यूआई 181 रहा। सेक्टर-22 के आसपास के हिस्से में वायु में प्रदूषण के कण अधिक पाये गये। विशेषज्ञों की मानें तो चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में इन दिनों जमकर पराली जलाई जा रही है, जिसका असर अब चंडीगढ़ पर भी पड़ने लगा है।

क्या है एक्यूआई

एक्यूआई एक मापदंड है जो वायु में उपस्थित प्रमुख प्रदूषकों जैसे पीएम2.5, पीएम10, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओजोन और कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर दर्शाता है। एक्यूआई का स्तर 0 से 50 के बीच होने पर हवा को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed