{"_id":"68ff1eefa9b746ba480341a6","slug":"chhath-puja-2025-chhath-devotees-begin-36-hour-uninterrupted-fast-offer-prayers-to-setting-sun-today-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhath Puja 2025: छठ व्रतियों का शुरू हुआ 36 घंटे का अखंड उपवास, अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhath Puja 2025: छठ व्रतियों का शुरू हुआ 36 घंटे का अखंड उपवास, अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य आज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:57 PM IST
विज्ञापन
सार
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए सेक्टर-26 मंडी बाजार सज चुका है। मंडी में तरह-तरह के फल मौजूद हैं। छठ के कारण मंडी में पूजा सामग्री का सामान का रेट भी बढ़ गया है।
छठ पूजा के लिए तैयार चंडीगढ़ की न्यू लेक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को खरना हुआ। खरना में व्रती सुबह से अखंड उपवास रखकर खीर का प्रसाद रोटी व अन्य चीजें बनाती हैं। पूजा के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करती हैं। व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद घर और परिवार के अन्य सदस्य प्रसाद लेते हैं। खरना प्रसाद के बाद व्रती का 36 घंटे का अखंड उपवास शुरू हो गया। उनका उपवास मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही संपूर्ण होगा।
छठ व्रती ज्योति कुमारी, प्रमिला देवी और रीमा प्रभु सहित अन्य व्रतियों ने बताया कि सायंकाल पवित्रता और शुद्धता के साथ खरना के प्रसाद में गुड़, दूध और चावल की खीर तथा गेहूं के आटा से बनी देशी घी लगी रोटी तैयार कर छठी मैया और सूर्यदेव के आराधना और प्रसाद अर्पण के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद 36 घंटे के अखंड उपवास के साथ कठोर व्रत की शुरुआत हो गई। सभी परिवारजनों एवं शुभचिंतकों को मंगलकामना के साथ खरना का प्रसाद वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छठ पूजा के लिए सजी मंडी, फल और पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए सेक्टर-26 मंडी बाजार सज चुका है। मंडी में तरह-तरह के फल मौजूद हैं। छठ के कारण मंडी में पूजा सामग्री का सामान का रेट भी बढ़ गया है। पूरे दिन मंडी में लोगों की भीड़ लगी रही। बड़े पैमाने पर लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचे थे। सुबह से लेकर रात तक मंडी में लोग फल और बाकी सामान खरीदते नजर आए।
मंडी में छोटा नारियल 25 रुपये का मिल रहा था। साइज के हिसाब से इसकी कीमत 50 रुपये तक थी। ऐसे हल्दी पत्ता से लेकर अदरक खरीदने वालों की काफी लंबी भीड़ लगी रही। धनास से खरीददारी करने आए रविलाल ने बताया कि अब चंडीगढ़ में छठ पूजा का छोटा से छोटा सामान मिल जाता है। तीन दशक पहले यह हालात नहीं थे। बहुत सारा सामान पहले से ही लेकर रखना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है। प्रशासन और सरकार की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की जाती है। ऐसे में अब पहले की तरह परेशानी नहीं रही।
रात को ही गन्ना पहुंचा दिया गया था
मंडी में रात को ही ट्रैक्टर ट्रॉली से बड़े पैमाने पर गन्ने लाए गए। आस-पास के इलाकों से यह माल लाया गया था। छठ पूजा के लिए 20 से 30 रुपये तक एक गन्ना मिल रहा था। इसके अलावा सेब, संतरा, मूली, सिंघाड़ा, गलगल नींबू की दुकानों पर खरीदारी की काफी भीड़ रही।
सामान रेट लिस्ट
अदरक का पत्ता 10 रुपये में दो
हल्दी का पत्ता 10 रुपये में दो
संतरा 100 रुपये किलो
सेब 80 से 200 रुपये किलो
अनानास 80 रुपये किलो
नारियल 25 से 50 रुपये पीस
केला 60 रुपये दर्जन
गन्ना 20 से 30 रुपये पीस
पान 20 रुपये में 5 पीस
डलिया 40 रुपये छोटा साइज