{"_id":"5dee64cd8ebc3e881f4db91e","slug":"congress-leader-sunil-jakhar-reaction-on-hyderabad-encounter","type":"story","status":"publish","title_hn":"हैदराबाद एनकाउंटर पर सुनील जाखड़ बोले- पुलिस नकली लोगों को भी मारकर वाहवाही लूट सकती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हैदराबाद एनकाउंटर पर सुनील जाखड़ बोले- पुलिस नकली लोगों को भी मारकर वाहवाही लूट सकती है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 09 Dec 2019 10:33 PM IST
विज्ञापन
पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हैदराबाद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पर उन्होंने कहा कि हैदराबाद मुठभेड़ होने पर उनको पहले तो लगा था कि अच्छा हुआ लेकिन 10 मिनट बाद एहसास हुआ कि पुलिस नकली लोगों को भी मारकर वाहवाही लूट सकती है ताकि देश के लोगों का गुस्सा कम हो जाए। अपराधियों को सजा देना डीजीपी का नहीं न्यायाधीश का कार्य है। डीजीपी या होम मिनिस्टर जज नहीं बन सकते।
Trending Videos
अकाली दल द्वारा राजोआना की फांसी की सजा को खत्म करने की बात पर जाखड़ ने कहा कि अकाली दल को दोगली नीति पर कार्य नहीं करना चाहिए। जब उनकी सूबे में सरकार थी तो पुलिस किताबें रखने वालों पर देशद्रोह का केस दर्जकर जेल भेज देती थी लेकिन यहां तो चीफ मिनिस्टर का कत्ल हुआ है। पिछले तीन साल में अकाली दल के खिलाफ किसी मामले की जांच नहीं की गई, इस सवाल पर जाखड़ का कहना है कि जहां-जहां अकाली दल का घपला था रेता, बजरी, ट्रांसपोर्ट सब स्थानों पर कांग्रेस सरकार नई पॉलिसी तैयार कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कांग्रेस प्रधान सुक्खा लाली पर ईडी की छापेमारी पर जाखड़ ने कहा कि ईडी तो एक हथियार है, जिसका दुरुपयोग केंद्र सरकार कांग्रेसियों के लिए कर रही है। ईडी को अगर कार्रवाई करनी ही है तो 2014 की फाइल को ओपन किया जाए। इसको अभी तक ठंडे बस्ते में डाल रखा है। इस फाइल में सत्ताधारी पार्टी के लोग शामिल हैं, इसलिए इसकी जांच बंद की हुई है।