{"_id":"676907cd7e9acd460a00365b","slug":"consume-bamboo-shoots-capable-of-reducing-cholesterol-sugar-and-preventing-cancer-proven-in-research-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बांस की टहनी का सेवन करें: काॅलेस्ट्रॉल, शुगर घटाने और कैंसर से बचाने में सक्षम, शोध में हुआ साबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बांस की टहनी का सेवन करें: काॅलेस्ट्रॉल, शुगर घटाने और कैंसर से बचाने में सक्षम, शोध में हुआ साबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 23 Dec 2024 12:34 PM IST
सार
बांस को मिरेकल ग्रास भी कहा जाता है और यह पहला पौधा था जो हिरोशिमा में परमाणु बम हमले के बाद लगा। बांस कठोर मौसम की परिस्थितियों को झेल सकता है और दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा है। स्वास्थ्य लाभ के अलावा यह पर्यावरण के लिए अच्छा है। बांस अन्य पौधों के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक कार्बन डाइऑक्साइड कम करता है।
विज्ञापन
बांस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कॉलेस्ट्रॉल, शुगर कम करने के लिए मरीज बांस की टहनियों (बैंबू शूट्स) का सेवन कर सकते हैं, जो इसके लिए फायदेमंद है। बांस में फाइटोसिरोल, फिनोल और डाइटरी फाइबर होने से यह बीमारियों की रोकथाम करने में मदद करता है।
बांस एंटीकारसिनोजैनिक है, जिससे यह कैंसर से बचाव करने में मददगार है। अक्सर उत्तर भारत में निर्माण, फर्नीचर, बैग आदि चीजें बनाने के लिए प्रयोग होने वाला बांस पोषक तत्वों से भरपूर है। इस बात का खुलासा पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर निर्मला चोंगथम ने किया है।
Trending Videos
बांस एंटीकारसिनोजैनिक है, जिससे यह कैंसर से बचाव करने में मददगार है। अक्सर उत्तर भारत में निर्माण, फर्नीचर, बैग आदि चीजें बनाने के लिए प्रयोग होने वाला बांस पोषक तत्वों से भरपूर है। इस बात का खुलासा पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर निर्मला चोंगथम ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन