{"_id":"592118cb4f1c1b4f448b4592","slug":"a-collision-between-a-truck-a-bus-on-nh-7-at-bhatinda-ludhiana-route","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाबः NH7 पर हादसा, 4 की मौत और 25 पहुंचे अस्पताल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
पंजाबः NH7 पर हादसा, 4 की मौत और 25 पहुंचे अस्पताल
amarujala.com- Presented by: खुशबू गोयल
Updated Sun, 21 May 2017 10:04 AM IST
विज्ञापन

पंजाब में बठिंडा लुधियाना रोड पर हादसा
विज्ञापन
पंजाब में दिन की शुरुआत चीख पुकार के साथ, जब बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 25 गंभीर रूप से घायल। हादसा सवेरे करीब साढ़े 6 बजे बठिंडा लुधियाना रोड पर रामपुरा के पास गांव जेठूके में हुआ। बताया जा रहा है कि पी.आर.टी.सी. बठिंडा की यह बस माता चिंतपूर्णी जा रही थी।
बरनाला से बठिंडा जाते समय रास्ते में हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो और के मरने की खबर है। इस हादसे में 25 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं, जिनमें अधिकतर औरतें हैं। इस हादसे में एक बच्चे की टांग भी टूट गई। घायलों को बरनाला और कईयों को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है।

Trending Videos
बरनाला से बठिंडा जाते समय रास्ते में हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो और के मरने की खबर है। इस हादसे में 25 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं, जिनमें अधिकतर औरतें हैं। इस हादसे में एक बच्चे की टांग भी टूट गई। घायलों को बरनाला और कईयों को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Punjab: 4 dead, 25 injured after a collision between a truck & a bus on NH-7, on Bhatinda-Ludhiana route
— ANI (@ANI_news) May 21, 2017