{"_id":"570ded8b4f1c1b38284a6ab8","slug":"drunken-driving-challan-trafic-challan-chandigarh-trafic-police-chandigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में दारू पीकर वाहन चलाया तो समझो चालान, 2000 जुर्माना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
चंडीगढ़ में दारू पीकर वाहन चलाया तो समझो चालान, 2000 जुर्माना
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़।
Updated Wed, 13 Apr 2016 12:26 PM IST
विज्ञापन
चंडीगढ़ पुलिस
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
चंडीगढ़ में दारू पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती कर दी है। उनके धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं। मंगलवार को जिला अदालत में यातायात नियमों की अवहेलना के 400 के करीब चालान भुगतने के मामले सामने आए। ये मामले पिछले बुधवार से सोमवार तक के थे। इनमें सबसे अधिक 60 चालान पिछले 3 दिन में हुए ड्रंकन ड्राइव के थे।
इनमें सिविल जज नवजीत कलेर की अदालत में 60 शराबियों को जुर्माना लगाकर चेतावनी देकर छोड़ा। इन 60 चालानों में लोगों को 1 से 2 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि होली के दिन चंडीगढ़ में करीब 3000 लोगों के चालान हुए थे। इनमें से कई लोगों को 6 माह कैद हुई थी।
Trending Videos
इनमें सिविल जज नवजीत कलेर की अदालत में 60 शराबियों को जुर्माना लगाकर चेतावनी देकर छोड़ा। इन 60 चालानों में लोगों को 1 से 2 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया गया। गौरतलब है कि होली के दिन चंडीगढ़ में करीब 3000 लोगों के चालान हुए थे। इनमें से कई लोगों को 6 माह कैद हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन