सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Factory owner Murdered in Jalandhar

Jalandhar: फैक्टरी मालिक की चाकू से गोदकर बर्बर हत्या, चार माह की गर्भवती पत्नी भी घायल, आप नेता पर आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 15 Apr 2024 10:59 AM IST
सार

बस्तियात के रहने वाले अंकित जंबा प्लास फैक्टरी चलाते थे। उनकी चार साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी गर्भवती थी। हमला उस समय हुआ, जब अंकित पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था। 
 

विज्ञापन
Factory owner Murdered in Jalandhar
पत्नी के साथ मृतक युवक - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के बस्तियात इलाके में रविवार रात रंजिशन एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात बस्ती शेख के मोहल्ला चाय आम की है जब युवक अंकित मोटरसाइकिल से अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी को दवाई दिलाने ले जा रहा था। 
Trending Videos


रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया। तेजधार हथियारों से बदमाशों ने करीब 17 बार युवक के सिर, पीठ और पेट में वार किए। जिससे युवक की आंतें तक बाहर आ गईं। हत्या के आरोप आम आदमी पार्टी के वर्कर करण मल्ली और उनके साथियों पर लगा है। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने आप वर्कर करण मल्ली, सोनू, अजय, सन्नी सहित 6 के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक की पहचान बस्तियात के रहने वाले अंकित जंबा (26) के रूप में हुई है। अंकित प्लास (औजार) फैक्टरी का मालिक था। 

चार साल पहले हुई थी शादी
मृतक अंकित की पत्नी मनीषा ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और वह चार माह की गर्भवती है। परिवार बहुत खुश था। मनीषा ने बताया कि वह अपने पति अंकित के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात के वक्त दवा लेने और ससुराल जा रही थी। जब वह मोहल्ला चाय आम से बाहर निकले तो सोनू नाम के बदमाश ने उनका अपने घर के बाहर रोक लिया। 

सोनू ने अपने पिता, दोस्त करण मल्ली सहित 6 लोगों के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। जब वह पति को छुड़ाने गई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ पर गंभीर चोट आई। करीब 5 मिनट तक चले खूनी खेल के बाद आरोपी घटना स्थल से भाग निकले। इसके बाद उसने आसपास के लोगों ने पति को अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। 

भाजपा नेता ने पहुंचाया अस्पताल
इसके बाद उसने अपने जानकार भाजपा नेता अमित तनेजा को मौके पर बुलाया और उनकी मदद से अंकित को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। मगर कुछ समय बाद अंकित को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल द्वारा मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। मनीषा ने बताया कि आरोपी कई दिनों से उसके पति से दुश्मनी निकालने की कोशिश में लगे हुए थे। इस संबंध में उन्होंने पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की।

मृतक के भाई मनी ने बताया कि उनका आरोपियों के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। इसी रंजिश पर उन पर हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। आरोपी मल्ली एरिया में नशा बिकवाता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed