सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   fraud in the name of ‎Minister of External Affairs sushma sawraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर सबसे बड़ी ठगी, ऐसे बनाया गया शिकार

ब्यूरो/अमर उजाला, मोहाली Updated Sun, 04 Jun 2017 09:16 AM IST
विज्ञापन
fraud in the name of  ‎Minister of External Affairs sushma sawraj
ठगी - फोटो : demo pic
विज्ञापन
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। लोगों को लाखों की चपत लगाई गई है। कनाडा, आस्ट्रेलिया और सिंगापुर का वर्क परमिट और स्टडी वीजा पर भेजने के नाम मोहाली फेज-10 की एक नामी इमीग्रेशन कंपनी द्वारा 58 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। कंपनी ने नेपाल, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों के लोगों को ठगा है।
loader
Trending Videos


ठगी का खुलासा होने पर लोगों ने कंपनी वालों से अपने पैसे मांगे तो आरोपियों की दलील थी कि केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके अच्छे संबंध हैं। इस संबंध में गो सेवा दल पंजाब के प्रधान संजीव बबला ने एसएसपी को शिकायत दी है। साथ ही कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


फेज-4 स्थित मोहाली प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गो सेवा दल के प्रधान ने बताया कि कंपनी पति-पत्नी द्वारा चलाई जाती है। जबकि आरोपियों ने आफिस में दो लड़कियों की ड्यूटी लगा रखी थी। इस कंपनी ने दो साल पहले पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सेशन करके लोगों को विदेश जाने के सपने दिखाए थे। इतना ही नहीं कई इंस्टीट्यूट के लोग भी इनके चक्कर में आ गए थे।

 इसके बाद उन्होंने लोगों से पेमेंट व उनके पासपोर्ट आदि ले लिए थे। आरोप है कि कंपनी ने न तो उनके पैसे वापस किए और न ही दस्तावेज लौटाए। पीड़ित जब अपने रुपये लेने आए तो उन पर झूठे केस दर्ज करवाने की फेज-11 के थाने में डीडीआर दर्ज करवा दी थी।

साथ ही लोगों को धमकियां देकर कहा था कि अगर उनके यहां पैसे लेने आए तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी। उन्हें ऐसे अपराधों में फंसाया जाएगा, जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकते। संजीव ने बताया कि इस संबंध में एसएसपी ने उन्हें सोमवार को बुलाया है।

दिल्ली में करवाया मेडिकल

fraud in the name of  ‎Minister of External Affairs sushma sawraj
ट्रैवल एजेंट की धोखाधड़ी
आरोपियों की धोखाधड़ी पर किसी को संदेह न हो इसका भी उन्होंने पूरा ध्यान रखा। लोगों के मेडिकल दिल्ली में करवाए गए। मेडिकल के लिए उनसे छह हजार रुपये अलग से लिए गए। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।

फर्जी लगाए वीजा, चेक करवाए तो खुली पोल
आरोपियों ने लोगों के फर्जी ही विदेश के वीजा लगवा दिए। इतना ही नहीं उन्हें विदेश की उन कंपनियों के दस्तावेज भेज दिए थे, जिनमें उन लोगों को काम करना था। लेकिन यह सब फर्जी थे। लोगों ने जब इसकी जांच करवाई गई तो पोल खुल गई।

जमीन बेचकर व कर्ज पर लिए थे पैसे
अमरजीत कौर ने बताया कि जिन लोगों ने विदेश जाने की तैयारी की थी, उन्होंने पैसे किसी से ब्याज पर लिए थे तो किसी ने जमीन बेचकर पैसे जुटाए थे। नेपाल वाले लोगों का कहना है कि इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी थी। उन्हें उम्मीद थी कि अब उनकी दुनिया बदल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अब मजबूरी में लोगों को मजदूरी करनी पड़ रही है। यहां तक कई लोगों का परिवार तो बर्तन तक साफ कर रहा है।

ये लोग हुए ठगी के शिकार
गज्जन सिंह    कुरुक्षेत्र    3.65 लाख 
परगट सिंह    पटियाला    3.25 लाख
लखवीर सिंह    मलेरकोटला    3.25 लाख
अर्शदीप सिंह    मलेरकोटला    3.25 लाख
ओंकार सिंह        मलेरकोटला    3.25 लाख
हरदेव सिंह    पातड़ा    3.25 लाख
विशाल, राजकुमार और वशनीय        नेपाल    5.20 लाख
दीप कुमार    चीका    3.25 लाख
बलजिंदर सिंह    अमृतसर        5 लाख
अजिंदर सिंह    जालंधर     5 लाख
राकुमार सैनी    लाडवा     17 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed