सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Fraud of 14 lakhs in the name of sending America in Kaithal

Kaithal News: अमेरिका भेजने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी, उज्बेकिस्तान में किया प्रताड़ित

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sun, 25 Jun 2023 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार

दोनों लड़कों को अमेरिका न भेजकर उज्बेकिस्तान के ताशकन्द भेज दिया। वहां बच्चों को हॉस्टल में रोककर पासपोर्ट छीन लिया और पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मारपीट की। बाद में एक कमरे में बंद करके डराते रहे और खाना भी नहीं दिया। पूंडरी थाना के एसआई कर्मबीर ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Fraud of 14 lakhs in the name of sending America in Kaithal
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कैथल जिले के पूंडरी के गांव खेड़ी सिकंदर में अमेरिका भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी के साथ ही प्रताड़ित भी किया गया है। अब पूंडरी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

loader
Trending Videos


पूंडरी पुलिस को दी गई शिकायत में गांव खेड़ी सिकंदर निवासी सुरेश पाल ने बताया कि उसके 18 वर्षीय बेटे हर्ष व करनाल के गांव गुलरपुर निवासी भांजे अरविंद्र ने उससे विदेश जाने की जिद की। इसके बाद जान पहचान के निर्मल सिंह ने उसको जालंधर निवासी राकेश कुमार उर्फ फौजा व सुरेंद्र पाल से मिलवाया। उनके साथ बच्चों को अमेरिका भेजने की बात हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद उसने अपने खाते से 25 अप्रैल 2022 को दो लाख, 12 मई 2022 को तीन लाख रुपये व आठ जून 2022 को चार लाख रुपये आरोपियों के खाते में जमा करवाए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों बच्चों को दिल्ली के एक होटल में यह कहकर बुला लिया कि वे उन्हें अमेरिका एक से दो दिन में भेज देंगे। 

आरोपियों ने 15 से 20 दिन बाद पांच लाख रुपये फिर दिल्ली में नकद देने को कहा। बताया कि बच्चों को विदेश भेजने में पैसों की कमी है। इसके बाद वे अपने पैसे और बच्चे के फंसे होने के कारण 28 जुलाई को पांच लाख रुपये लेकर दूसरे बेटे अंश के साथ दिल्ली पहुंचा। आरोपियों ने यह रुपये ले लिए। आरोपियों ने फिर जल्द अमेरिका भेजने की बात कही। उन्होंने दोनों बच्चों को अमेरिका न भेजकर उज्बेकिस्तान के ताशकन्द भेज दिया। 

वहां बच्चों को हॉस्टल में रोककर पासपोर्ट छीन लिया और पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर मारपीट की। बाद में एक कमरे में बंद करके डराते रहे और खाना भी नहीं दिया। इसके बाद और रुपये खाते में डलवाए। लेकिन फिर भी उन्हें अमेरिका नहीं भेजा। परिवार ने नौ दिसंबर 2022 को खुद टिकट बुक कर दोनों लड़कों को वापस बुलाया। 

शिकायतकर्ता आरोपियों से रुपये मांगता रहा लेकिन वे विदेश भेजने का आश्वासन देते रहे। उन्होंने कहा कि वे इन बच्चों का इटली का वर्क परमिट दिलवा देंगे। इसके बाद 23 जनवरी 2023 को दोनों लड़कों को कोलकाता के एक मॉल में बायोमेट्रिक के खातिर आरोपी लेकर पहुंचे। वहां पर न तो बायोमेट्रिक हुआ और न ही वीजा की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद 14 मार्च 2023 को आरोपियों ने धमकी दी कि तुम्हारा कोई पैसा नहीं देना है। आरोपियों ने 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पूंडरी थाना के एसआई कर्मबीर ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed