सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   police ASI driving drunk car hits 10 vehicles in Chandigarh see video

Video: नशे में धुत्त चंडीगढ़ का ASI दौड़ा रहा था कार...10 गाड़ियों को मारी टक्कर, लोगों ने दबोचा तो दिखाई धौंस

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 04 Dec 2025 07:45 AM IST
सार

शराब के नशे में धुत्त चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई कार में सवार था और एक के बाद एक 10 गाड़ियों को अपनी कार से टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रही स्कूल बस से उसकी कार की टक्कर हो गई। तब जाकर लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर भी वह धौंस दिखाने लगा।

विज्ञापन
police ASI driving drunk car hits 10 vehicles in Chandigarh see video
कार में सवार नशे में धुत्त एएसआई। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ पुलिस एक बार फिर सूर्खियों में है। चंडीगढ़ पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कारनामे ने विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब के नशे में धुत्त एएसआई कार में सवार था और एक के बाद एक 10 गाड़ियों को अपनी कार से टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रही स्कूल बस से उसकी कार की टक्कर हो गई। तब जाकर लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े जाने पर भी वह धौंस दिखाने लगा। घटना मंगलवार दोपहर की है। 

Trending Videos

  
कैंबवाला रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई ने कई गाड़ियों और स्कूल बस में टक्कर मारी। चश्मदीदों के अनुसार एएसआई दलजीत सिंह ने शराब पी हुई थी और तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मारकर भाग रहा था। कुछ दूरी बाद उसकी कार सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा गई, जिसके बाद कार वहीं रुक गई।
विज्ञापन
विज्ञापन




गुस्साए लोगों ने एएसआई से पूछताछ की कोशिश की तो एएसआई ने बदतमीजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें भीड़ उसे डांटते और गालियां देते हुए सुनाई दे रही है। महिला पुलिसकर्मी ने भी उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं आया। बाद में एक मुलाजिम और एक व्यक्ति ने मिलकर उसे खींचकर बाहर निकाला। वीडियो में एक व्यक्ति एएसआई की वीडियो बनाता हुआ बोल रहा है कि वह पीछे कम से कम 10 वाहनों में टक्कर मारता हुआ आ रहा है। 

हादसे में एएसआई दलजीत सिंह की कार का शीशा भी टूट गया और के चेहरे पर चोट लग गई।
गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई पैदल या साइकिल सवार व्यक्ति चपेट में नहीं आया, वरना किसी की जान जा सकती थी। सूत्रों के अनुसार बाद में इस मामले में समझौता कर लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed