{"_id":"65c9cda3939124aec60b49dd","slug":"up-worker-brutally-murdered-in-sonipat-of-haryana-2024-02-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: यूपी के श्रमिक की सोनीपत में बेरहमी से हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat News: यूपी के श्रमिक की सोनीपत में बेरहमी से हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 12 Feb 2024 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक युवक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गांव सरहेना का रहने वाला था। उसका शव बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास खाली जमीन पर मिला। जानकारी के मुताबिक बड़ी गांव में किराये पर रहकर युवक पानीपत के समालखा में काम करता था।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत जिले के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक की धारदार हथियार से हमला कर हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। श्रमिक की गर्दन और शरीर के ज्यादातर अंगों पर चोट के निशान मिले हैं। हमलावरों ने संवेदनशील अंग पर भी हमला किया है। सूचना के बाद पहुंची बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली गांव सरहेना निवासी प्रदीप (21) गन्नौर के गांव बड़ी में किराये पर रहता था। वह पानीपत के समालखा में काम करता था। वह खाना खाने के बाद घूमने निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। शव बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास खाली जमीन पर मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रदीप की गर्दन पर हमला करने के साथ ही संवेदनशील अंग समेत शरीर के कई अन्य हिस्सों पर हमला किया गया है। पुलिस का कहना है कि शव को नागरिक अस्पताल में रखवाने के बाद परिजनों को अवगत कराया गया है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी।