{"_id":"64c5fbc42b4cf384250ad037","slug":"youth-ran-away-with-mobile-phone-of-private-company-official-in-sonipat-2023-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"सावधानी ही समझदारी: अंजान को कॉल करने के लिए न दें मोबाइल, वरना आपके साथ भी हो सकती ये धोखाधड़ी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सावधानी ही समझदारी: अंजान को कॉल करने के लिए न दें मोबाइल, वरना आपके साथ भी हो सकती ये धोखाधड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 30 Jul 2023 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित ने मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच करेगी।

सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत जिले में प्याऊ मनियारी के पास खेल देखने रुके निजी कंपनी के अधिकारी को एक युवक को कॉल कराना भारी पड़ गया। यह घटना हम सबको सावधान करने वाली है। अक्सर सफर में अजनबी मिल जाते हैं और अपनी परेशानी का हवाला देकर एक कॉल कराने की विनती करते हैं। अक्सर हम कॉल करा भी देते हैं लेकिन सोनीपत में निजी कंपनी के अधिकारी के साथ जो हुआ... वह हम सबको सावधान करने वाली घटना है।

Trending Videos
दरअसल, यहां युवक ने कॉल के बहाने से मोबाइल लिया और भाग निकला। इतना ही नहीं उसने खाते से 41 हजार रुपये भी निकाल लिए। पीड़ित ने शक के आधार पर एटीएम बूथ पर जाकर डेबिट कार्ड से खाता चेक किया तो चार बार में उनके खाते से 41 हजार रुपये दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का पता लगा। उन्होंने अपने खाते को बंद करा दिया। वहीं पुलिस को भी सूचना दे दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले रहने वाले यतेंद्र देव ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह गांव नाथूपुर में स्थित निजी कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर हैं। वह अब दिल्ली के नरेला में रामदेव चौक के पास किराये के मकान में रहते हैं। वह शाम को कंपनी से अपने मकान जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्याऊ मनियारी के पास अपनी गाड़ी रोक ली और वहां पर खड़े होकर चाय पीने लगे। वहां पर एक बाजीगर खेल दिखा रहा था। वह भी उसका खेल देखने लगे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और जरूरी बात करने का झांसा देकर उनका मोबाइल ले लिया। उसने मोबाइल का पासवर्ड भी पूछ लिया।
वह उनके बराबर में ही खड़ा होकर नंबर मिलाने लगा और भीड़ का फायदा उठाकर वहां से निकल भागा। इस दौरान उनका ध्यान खेल दिखा रहे व्यक्ति पर था। बाद में जब युवक को देखा तो वह गायब मिला। यतेंद्र देव ने युवक की तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका। उन्होंने एक व्यक्ति के मोबाइल से अपने नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला। वह अपने मकान पर पहुंचे और डेबिट कार्ड लेकर एटीएम बूथ पहुंचे। उन्होंने बूथ पर जाकर अपने खाते का बैलेंस चेक किया। वहां पर पता चला कि उनके खाते से लगातार ट्रांजेक्शन की जा रही थी। उनके खाते से 30 हजार, एक हजार, 4500 और 5500 रुपये की चार ट्रांजेक्शन की जा चुकी थी।
उन्होंने अपने बैंक में कॉल कर खाते को ब्लॉक करा दिया। उनके खाते से 41 हजार रुपये यूपीआई से ट्रांसफर किए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कुंडली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच करेगी।