{"_id":"65191345eb705148430eb3dd","slug":"youth-robbed-at-gunpoint-in-sonipat-of-haryana-2023-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पिस्तौल के बल पर युवक से लूट, सोने का कड़ा, दो मोबाइल और नकदी लूटी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat News: पिस्तौल के बल पर युवक से लूट, सोने का कड़ा, दो मोबाइल और नकदी लूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 01 Oct 2023 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार
युवक ने घटना के चार दिन बाद थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुरथल पुलिस थाना।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर गांव भिगान के पास कार को सड़क किनारे रोककर होटल पर खाना खाने जा रहे युवक को पिस्तौल दिखाकर सोने का कड़ा, दो मोबाइल व नकदी लूटने का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। युवक ने घटना के चार दिन बाद थाना प्रभारी को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
पंजाब के अमृतसर स्थित मेडिकल एनक्लेव निवासी सुमित सरीन ने थाना प्रभारी को भेजी शिकायत में बताया कि वह 27 सितंबर की देर रात कार से दिल्ली जा रहे थे। जब वह देर रात एक बजे भिगान के पास पहुंचे तो उन्हें भूख लगी। उन्होंने एक होटल के पास कार रोकी और खाना खाने जाने लगे तो इसी दौरान एक कार उनके पीछे आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे। एक के पास पिस्तौल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक ने पिस्तौल के बल पर उन्हें काबू कर लिया। उन्होंने उनका सोने का कड़ा, दो मोबाइल व कुछ नकदी लूट ली। इसके बाद लुटेरे कार में सवार होकर भाग निकले। मामले का पता लगने पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि उन्होंने कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं पड़ने के चलते अपनी शिकायत नहीं दी। इसके बाद वह दिल्ली चले गए। दिल्ली से वह वापस अमृतसर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत करने के बाद अब मुरथल थाना प्रभारी जसपाल के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेजकर मुकदमा दर्ज कराया है।