सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Farmer leader Rakesh Tikait reached Tohana in Haryana

टोहाना: राकेश टिकैत ने कहा- यह सरकारी कोरोना, चुनाव में ही बढ़ते हैं केस, किसान आंदोलन खत्म नहीं शुरू हुआ है

संवाद न्यूज एजेंसी, टोहाना (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Fri, 14 Jan 2022 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार

किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को हरियाणा के टोहाना पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं शुरू हुआ है। महामारी को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह सरकारी कोरोना है। चुनाव में ही केस बढ़ने लगते हैं।

Farmer leader Rakesh Tikait reached Tohana in Haryana
टोहाना पहुंचे राकेश टिकैत। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार दोपहर बाद टोहाना के गांव समैन पहुंचे। टिकैत जींद जिले के नरवाना खंड के गांव लोहचब में स्व. किसान नेता घासीराम नैन की धर्मपत्नी के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। रास्ते में गांव समैन के सामुदायिक केंद्र में 20 मिनट रुके और ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान किसान व मजदूर नेताओं ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। 

Trending Videos


लोगों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि शुरू हुआ है। किसानों को अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई आगे भी जारी रखनी होगी। मौजूदा समय में देश के युवाओं ने किसान आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई है। इन्हीं बच्चों को जमीन बचाने के लिए आगे आना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकार को राजनीतिक दवाई देने की जरूरत
टिकैत ने कहा कि सरकार को राजनीतिक दवाई देने की जरूरत है। राजनीतिक दलों को ऐसी ही दवाई देनी पड़ती है, तभी उनको समझ आती है। कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकारी कोरोना है। अब चुनाव होने के कारण कोरोना को लेकर हाहाकार मचा दिया गया है। चुनाव आने पर ही केस बढ़ जाते हैं।

आज संयुक्त मोर्चा की बैठक में होगी कई मुद्दों पर चर्चा
टिकैत ने बताया कि शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। बैठक में एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों से लेकर पंजाब में मोर्चा सदस्यों द्वारा पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने समेत सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद ही विचारों को मीडिया व अन्य किसानों के साथ साझा किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता राजबीर गिल, जिले सिंह, बलवंत गिल, कृष्ण कुमार, रामचंद्र गिल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर गिल, छोटूराम, बलवंत, रामफल लांबा, वीरभान, कुलाराम सहित कई किसान मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed