सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Former Haryana CM Manohar lal offered congress MP Kumari Selja to join BJP

Haryana Election: क्या भाजपा में जाएंगी सांसद सैलजा, BJP ने दिया ऑफर, कांग्रेस का पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 22 Sep 2024 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को लेकर हरियाणा की सियासत गरमा गई है। भाजपा ने सैजला को पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। 

Former Haryana CM Manohar lal offered congress MP Kumari Selja to join BJP
कुमारी सैलजा को भाजपा का ऑफर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के चुनाव प्रचार से दूरी बनाने वाली पार्टी की वरिष्ठ नेता और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के मुद्दे पर हरियाणा की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री व राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी मनोहर लाल के प्रस्ताव पर पलटवार करते हुए कहा- भाजपा पहले अपना घर संभाले। हम तो सब साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


कांग्रेस की प्रमुख दलित नेता कुमारी सैलजा पिछले पांच दिन से विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान से गायब हैं। वह कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी किए जाने वाले कार्यक्रम में भी नहीं दिखी थी। इससे सियासी हलकों में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस में टिकट वितरण को नाराज हैं। उन पर जातिगत टिप्पणी का एक वीडियो भी वायरल हुआ। इससे बाद से भाजपा इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में जुटी है। भाजपा नेताओं की ओर से बयान जारी कर बताया जा रहा है कि कांग्रेस में दलितों का सम्मान नहीं है। इसी कड़ी में मनोहर लाल ने भी सैलजा के मुद्दे पर टिप्पणी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल के घरौंदा हलके में भाजपा उम्मीदवार हरविंदर कल्याण के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा- वहां (कांग्रेस में) बहुत अंदरूनी कलह है। वहां मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। यहां तक पिता-पुत्र (भूपिंदर हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा) के बीच लड़ाई है कि कौन सीएम बनेगा। हमारी दलित बहन घर पर बैठी है। लोगों का एक बड़ा वर्ग आज सोच रहा है कि उन्हें क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा- अगर वह आती हैं तो हम उन्हें शामिल करने के लिए तैयार हैं। संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस पूरे मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- भाजपा को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। उनके इतने सारे नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। वे हमारे बारे में क्यों चिंतित हैं। उन्हें पहले अपनी पार्टी के बारे में चिंता करनी चाहिए। वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी नेता चुनाव प्रचार में दिखेंगे। लोगों ने भाजपा की सरकार को बदलने का मन बना लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed