{"_id":"5eeda0058ebc3e42e9176aa8","slug":"former-indian-air-force-chief-bs-dhanoa-speech-on-areospace-industry","type":"story","status":"publish","title_hn":"पूर्व वायुसेना प्रमुख बोले, 'एयरोस्पेस इंडस्ट्री का आत्मनिर्भर बनना जरूरी, युवाओं को मिलें अवसर'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूर्व वायुसेना प्रमुख बोले, 'एयरोस्पेस इंडस्ट्री का आत्मनिर्भर बनना जरूरी, युवाओं को मिलें अवसर'
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: खुशबू गोयल
Updated Sat, 20 Jun 2020 11:05 AM IST
विज्ञापन
कार्यक्रम में बोलते बीएस धनोआ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया चंडीगढ़ चैप्टर ने आश्वस्त किया है कि ये इकाई देश में एयरोस्पेस इंडस्ट्री और एकेडमिक दोनों को एक मजबूत प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएगी। साथ ही एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं के लिए कई तरह के अवसर भी उपलब्ध कराने में मददगार बनेगी।
शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में सोसाइटी का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि सोसाइटी के चेयरमैन एयर कमोडोर संजीव घुराटिया ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बीएस धनोआ ने भी इस अवसर पर देश में एयरोस्पेस इंडस्ट्री की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देश के मेक इन इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने वर्तमान में इंडियन एयर फोर्स द्वारा किए गए स्वदेशीकरण के कई कार्यों को साझा किया। साथ ही वायर लाइट कॉबेट एअरक्राफ्ट और हथियार प्रणालियों द्वारा स्वदेशी फ्लाई विकसित करने की दिशा में एयरफोर्स, एयरोस्पेस डेवलपमेंट एजेंसी और डीआरडीओ की उड़ान परीक्षण टीम के योगदान की सराहना की।
धनोआ ने चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से जुड़े अपने अनुभव भी सांझे किए। उन्होंने कहा कि जब वह 11 साल के थे, बतौर छात्र वह इस एयर फोर्स स्टेशन में विजिट करने आए थे। इसलिए इस एयर फोर्स स्टेशन से उनका लगाव है। इस मौके पर एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में सोसाइटी का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जबकि सोसाइटी के चेयरमैन एयर कमोडोर संजीव घुराटिया ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बीएस धनोआ ने भी इस अवसर पर देश में एयरोस्पेस इंडस्ट्री की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देश के मेक इन इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने वर्तमान में इंडियन एयर फोर्स द्वारा किए गए स्वदेशीकरण के कई कार्यों को साझा किया। साथ ही वायर लाइट कॉबेट एअरक्राफ्ट और हथियार प्रणालियों द्वारा स्वदेशी फ्लाई विकसित करने की दिशा में एयरफोर्स, एयरोस्पेस डेवलपमेंट एजेंसी और डीआरडीओ की उड़ान परीक्षण टीम के योगदान की सराहना की।
धनोआ ने चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से जुड़े अपने अनुभव भी सांझे किए। उन्होंने कहा कि जब वह 11 साल के थे, बतौर छात्र वह इस एयर फोर्स स्टेशन में विजिट करने आए थे। इसलिए इस एयर फोर्स स्टेशन से उनका लगाव है। इस मौके पर एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह भी मौजूद रहे।