सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   IED bomb sent through drone recovered in India-Pakistan border area in Fazilka

Punjab: पाकिस्तान से भेजा गया लोडेड IED बम, ड्रोन के जरिए की डिलीवरी; बैटरियां और टाइमर भी बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, फाजिल्का (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 17 Oct 2024 04:50 PM IST
सार

फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इलाके से एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है।

विज्ञापन
IED bomb sent through drone recovered in India-Pakistan border area in Fazilka
फाजिल्का में आईईडी बम बरामद - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने पंजाब में विस्फोट कराने के लिए ड्रोन के माध्यम फाजिल्का (भारत) में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बम भेजा है। इसके संग बैटरी व टाइमर भी बरामद हुए हैं। इससे फाजिल्का में विस्फोट करने की बात कही जा रही है। उक्त विस्फोटक सामग्री कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना अबोहर बीएसएफ सेक्टर के अंतर्गत गांव बहादुरके में घटित हुई है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार बुधवार रात के समय बीएसएफ अबोहर सेक्टर के अंतर्गत सीमावर्ती गांव बहादुरके (फाजिल्का) के ऊपर आसमान में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसकी जानकारी बीएसएफ को मिली तो बीएसएफ ने जब इलाके की तलाशी ली, इस दौरान उक्त गांव के खेत से एक पैकेट मिला। इसे खोल कर देखा तो उसमें से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है। एक डिब्बे में से एक किलो आरडीएक्स बरामद हुआ है। इसके संग बैटरियां और टाइमर भी मिले हैं। बीएसएफ ने उक्त सामग्री फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दी है। बीएसएफ और पुलिस ने गांव में प्रत्येक ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है क्योंकि दीपावाली का पर्व नजदीक है और बाजार में काफी रौनक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सरहद पार से आ चुके हैं टिफिन बम
फाजिल्का के जलालाबाद से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते वर्ष 2021 में टिफिन बम आ चुके हैं। इन बमों के जरिये पंजाब के कई जिलों में धमाके करवाए गए थे। 15 सितंबर 2021 को जलालाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में बाइक में टिफिन बम फिट कर विस्फोट किया गया था। इसमें बम रखने वाला व्यक्ति ही मारा गया था। जलालाबाद के सीमावर्ती गांव धर्मूवाला के खेत से टिफिन बम मिला था। यही नहीं फिरोजपुर की गोबर मंडी में भी विस्फोट हुआ था। फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव चांदी वाला से भी टिफिन बम मिले थे। ज्यादातर तस्कर हेरोइन के साथ विस्फोटक सामग्री व असलहा की तस्करी कर रहे हैं। कई तस्कर टिफिन बम संग पकड़े जा चुके हैं। फाजिल्का के सीमावर्ती गांव बहादुरके से मिली विस्फोटक सामग्री से फाजिल्का में धमाका करने की आशंका जाहिर की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed