सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Kab Tak Nirbhaya, No CCTV Camera in Haryana Roadways Buses

#KabTakNirbhaya: सात साल बाद भी हरियाणा रोडवेज की बसों में नहीं लग पाए हैं सीसीटीवी

नीरज वर्मा/अमर उजाला, रोहतक(हरियाणा) Published by: खुशबू गोयल Updated Wed, 04 Dec 2019 10:04 AM IST
विज्ञापन
Kab Tak Nirbhaya, No CCTV Camera in Haryana Roadways Buses
Haryana Roadways Bus - फोटो : File Photo
विज्ञापन
हैदराबाद में महिला चिकित्सक से दरिंदगी के बाद देश भर में महिला सुरक्षा फिर चर्चा में है। हर कोई मामले में आक्रोश व्यक्त कर रहा है, लेकिन महिला सुरक्षा के मामले में सरकार और सरकारी विभाग गंभीर नजर नहीं आते हैं।
Trending Videos


मसलन, दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया कांड के बाद तब की प्रदेश सरकार ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया था, जोकि सात साल बाद भी फाइलों में ही कैद है। प्रस्ताव की फाइल केंद्र, राज्य सरकार और रोडवेज विभाग के बीच धक्के खा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यही नहीं, निर्भया फंड के तहत हरियाणा को मिले 16.71 करोड़ रुपये में से केवल 6.6 करोड़ रुपये ही खर्च हो सके हैं। बता दें कि साल 2012 में दिल्ली के निर्भया कांड के बाद केंद्र सरकार ने 2013 में निर्भया फंड बनाया था। इसके बाद प्रदेश की तत्कालीन हुड्डा सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया था, लेकिन इसे आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।

रोडवेज के उच्चाधिकारी बताते हैं कि करीब आठ माह पहले हरियाणा रोडवेज ने केंद्र सरकार के पास निर्भया फंड से धनराशि स्वीकृत करने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसमें रोडवेज की हर बस में सीसीटीवी कैमरे लगाने, 100 एसी बसें चलाने, 24 इंटरसेप्टर व्हीकल खरीदने आदि के लिए फंड की मांग की गई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र ने यह कहकर फाइल लौटी दी कि सीसीटीवी कैमरे लगाना और बसें खरीदने का काम प्रदेश सरकार का है। अब रोडवेज के उच्चाधिकारियों ने पांचों बिंदुओं पर संशोधित प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजा है। सीएम के अनुमोदन के बाद फाइल दोबारा केंद्र सरकार के पास भेजी जाएगी।

निर्भया फंड से रोडवेज बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ पांच बिंदुओं पर प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था, जिसे लौटा दिया गया है। अब संशोधित प्रस्ताव सीएम के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
- एसपी परमार, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कंट्रोलर हरियाणा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed