सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Loan will be available on silver from next year first choice of investors

चांदी पर मिलेगा लोन: निवेशकों की पहली पसंद बना सिल्वर, लगातार मुनाफे से बढ़ रहे खरीदार; 50 हजार तक बढ़े दाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 11:39 AM IST
सार

चंडीगढ़ में शुक्रवार को चांदी का भाव 2,05000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। हालांकि महंगे होने के बावजूद चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है।

विज्ञापन
Loan will be available on silver from next year first choice of investors
silver coin - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चांदी पर लोन मिलने की संभावना ने बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है। आरबीआई की ओर से इस दिशा में हरी झंडी मिलने की चर्चा के बाद चांदी निवेशकों की पहली पसंद बनती जा रही है। 

Trending Videos


एक अप्रैल 2026 से यह लोन मिलना शुरू होगा। शुक्रवार को चंडीगढ़ में बाजार खुलते ही चांदी का भाव 2,05000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। हालांकि महंगे होने के बावजूद चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कारोबारियों के अनुसार पहले यह माना जा रहा था कि भाव बढ़ने से निवेशक पीछे हटेंगे लेकिन बाजार ने उलटा रुख दिखाया। लोन की सुविधा मिलने की उम्मीद से लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है। जैसे सोने पर गोल्ड लोन मिलता है उसी तरह अब सिल्वर लोन मिलेगा।

भाव बढ़ते रहेंगे इसलिए निवेश आ रहा

सुंदर ज्वैलर्स के मालिक और सराफा कारोबारी महेंद्र सुराना का कहना है कि रेट अचानक बढ़ने पर कुछ समय के लिए निवेशक कम हुए थे लेकिन अब बाजार स्थिर नजर आ रहा है। लोगों को लगने लगा है कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव और बढ़ेंगे। इसी वजह से निवेश के लिहाज से खरीदारी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में चांदी के गहनों की मांग भी तेजी से बढ़ी है और सोने की तरह यूनिक डिजाइन के गहने तैयार हो रहे हैं।

मुनाफा देखते हुए आते हैं खरीदार 

मनीमाजरा स्थित आत्माराम ज्वेलर्स के मालिक मनप्रीत ने बताया कि लगातार मुनाफा मिलने से लोग चांदी में निवेश कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में चांदी करीब 50000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। 1 नवंबर को भाव 153000 रुपये था जो अब 205000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अभी बाजार बढ़ेगा।

चांदी 12 महीने में 1 लाख 15 हजार रुपये महंगी

चांदी भी 9 महीनों में काफी महंगी हुई है। 1 जनवरी 2025 को चांदी 90,000 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 2,05,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी इस साल अब तक चांदी 1 लाख 15 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी लगभग 165 फीसदी तक बढ़ चुकी है। अगर किसी ने एक साल पहले एक किलो चांदी खरीदी है तो उसको 12 महीने के अंदर मौजूदा रेट के हिसाब से एक किलो चांदी की खरीद पर करीब 1 लाख 15 हजार रुपये का फायदा होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed