{"_id":"6902c73fb19060dba600bacb","slug":"man-and-cow-died-in-accident-in-chandigarh-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में देर रात हादसा: हाईकोर्ट के वकील ने तेज रफ्तार थार से मारी टक्कर, साइकिल सवार और एक गाय की माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में देर रात हादसा: हाईकोर्ट के वकील ने तेज रफ्तार थार से मारी टक्कर, साइकिल सवार और एक गाय की माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Oct 2025 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार
थार चालक पहले शराब के ठेके के पास गाय को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ा, लगभग 50 मीटर आगे साइकिल सवार को और उसके कुछ दूर एक्टिवा चालक को भी टक्कर मार दी। साइकिल थार के आगे फंस गई।
आरोपी की गाड़ी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के कांसल गांव में बुधवार देर रात तेज रफ्तार थार ने एक गाय, साइकिल और एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय और साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक्टिवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कांसल से कैंबवाला रोड पर रात करीब 12 बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार चालक पहले शराब के ठेके के पास गाय को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ा, लगभग 50 मीटर आगे साइकिल सवार को और उसके कुछ दूर एक्टिवा चालक को भी टक्कर मार दी। साइकिल थार के आगे फंस गई। हादसे के बाद भागने की कोशिश में थार अचानक बंद हो गई जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस की पीसीआर टीम ने घायल एक्टिवा चालक को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया लेकिन साइकिल सवार को मरा समझ और पंजाब का एरिया बताते हुए मौके पर छोड़ दिया। वहीं, पंजाब पुलिस की एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची।
हादसे की जगह पर हर 50 मीटर की दूरी पर गाय, साइकिल और एक्टिवा के टुकड़े पड़े थे। पुलिस के अनुसार, यह इलाका सिविल सचिवालय और विधानसभा के पीछे वाली सड़क है, जो देर रात सुनसान रहती है। थार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से यह तीन टक्कर हुई। पुलिस ने थार जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार चालक पहले शराब के ठेके के पास गाय को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ा, लगभग 50 मीटर आगे साइकिल सवार को और उसके कुछ दूर एक्टिवा चालक को भी टक्कर मार दी। साइकिल थार के आगे फंस गई। हादसे के बाद भागने की कोशिश में थार अचानक बंद हो गई जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस की पीसीआर टीम ने घायल एक्टिवा चालक को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया लेकिन साइकिल सवार को मरा समझ और पंजाब का एरिया बताते हुए मौके पर छोड़ दिया। वहीं, पंजाब पुलिस की एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची।
थार चालक हाईकोर्ट का जूनियर वकील
आरोपी की पहचान सुखना एनक्लेव के रहने वाले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जूनियर वकील मुकुल खत्री के रूप में हुई है। हादसे के बाद आरोपी का सीनियर वकील मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा है ताकि यह पुष्टि हो सके कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं। आरोपी की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।हादसे की जगह पर हर 50 मीटर की दूरी पर गाय, साइकिल और एक्टिवा के टुकड़े पड़े थे। पुलिस के अनुसार, यह इलाका सिविल सचिवालय और विधानसभा के पीछे वाली सड़क है, जो देर रात सुनसान रहती है। थार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से यह तीन टक्कर हुई। पुलिस ने थार जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।