{"_id":"62e430667863ca5f5402098f","slug":"mortal-remains-of-shaheed-mohit-rana-may-reach-chandigarh-today","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिग-21 हादसा: बेटे के शहीद होने की खबर मिली तो मां ने खाना-पीना छोड़ा, आज चंडीगढ़ पहुंचेगा पार्थिव शरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिग-21 हादसा: बेटे के शहीद होने की खबर मिली तो मां ने खाना-पीना छोड़ा, आज चंडीगढ़ पहुंचेगा पार्थिव शरीर
संवाद न्यूज एजेंसी, नयागांव (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 30 Jul 2022 12:47 AM IST
सार
पिता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले ही उनका बेटा उनके पास से बाड़मेर गया था। वह बचपन से ही एयरफोर्स में नौकरी करना चाहता था। वह एक होनहार अफसर था। उन्हें बेटे पर गर्व है। वही बेटे के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से मां की हालत ठीक नहीं है।
विज्ञापन
शहीद मोहित राणा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार रात दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 विमान में शहीद होने वाले दो पायलटों में से एक मोहित राणा का परिवार न्यू चंडीगढ़ के ओमेक्स सिटी में रहता है। हादसे की सूचना के बाद से परिवारवालों का बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद से मां ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। बस नौजवान बेटे को ही याद कर रही है। वहीं स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Trending Videos
मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संघोल के रहने वाले शहीद पायलट मोहित राणा के माता-पिता न्यू चंडीगढ़ के ओमेक्स सिटी में रहते हैं। मोहित शादीशुदा थे। उनकी पत्नी निधि और तीन साल की बच्ची उनके साथ बाड़मेर में ही रहते थे। मोहित एयरफोर्स में नए पायलटों को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देते थे। उनके पिता ओम प्रकाश राणा रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले ही उनका बेटा उनके पास से बाड़मेर गया था। वह बचपन से ही एयरफोर्स में नौकरी करना चाहता था। वह एक होनहार अफसर था। उन्हें बेटे पर गर्व है। वही बेटे के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से मां की हालत ठीक नहीं है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार रात करीब 11:00 बजे उनकी पुत्रवधू निधि ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी थी। तब से ही उन्होंने कुछ भी नहीं खाया-पीया है।
खराब मौसम के कारण नहीं आ पाया शव
परिवार के नजदीकियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहीद मोहित राणा का शव चंडीगढ़ पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका शव चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाया है। अब उम्मीद है कि मौसम साफ होने पर एयरफोर्स के विशेष विमान से शनिवार सुबह करीब छह बजे शव को बाड़मेर से रवाना किया जाएगा जो सुबह करीब नौ बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा। उसके पश्चात चंडीगढ़ के सेक्टर-25 श्मशानघाट में शहीद मोहित का अंतिम संस्कार किया जाएगा।