{"_id":"658d83d1c8a579407b037e73","slug":"mother-and-child-die-after-delivery-in-private-hospital-in-panipat-2023-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत और चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत और चली गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 28 Dec 2023 07:55 PM IST
सार
हरियाणा के पानीपत में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप मच गया। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे की हालत ठीक थी। मगर कुछ देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत में सनौली रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में सामान्य डिलीवरी के बावजूद संदिग्ध परिस्थितियों में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। डिलीवरी के एक घंटे बाद डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि डिलीवरी के वक्त अचानक दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई और उन्हें एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल भेज दिया।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल में भी डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने की अपील की। इसके बाद गुरुवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाली कॉलोनी निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता है। उसकी पत्नी रूमा कुमारी (30) गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा के बाद वह अपनी पत्नी को सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गया। जहां बुधवार देर रात करीब दो बजे रूमा की नॉर्मल डिलीवरी हुई। इस दौरान उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को पूर्णतया स्वस्थ होने की भी बात कही।
परिवार ने भी दोनों को देखा तो वह ठीक थे। करीब एक घंटे बाद डॉक्टर ने जच्चा बच्चा की अचानक तबीयत खराब होने की बात कही। साथ ही दोनों को रेफर कर दिया। आनन-फानन परिजन दोनों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
10 साल बाद जगी थी आस
नरेंद्र ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय एक बड़ी बेटी है। उसके बाद उन्हें कोई संतान नहीं हुई। कई बार पत्नी का गर्भपात हो गया था। इस बार संतान की आस जगी थी लेकिन संतान के साथ साथ पत्नी की भी जान चली गई।