{"_id":"694e2237c28a4522ae062f43","slug":"new-year-celebration-2026-in-chandigarh-police-on-alert-mode-2300-policeman-deployed-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year Celebration:चंडीगढ़ में सख्ती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, युवाओं ने बदला प्लान; अब यहां मनाएंगे जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year Celebration:चंडीगढ़ में सख्ती, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, युवाओं ने बदला प्लान; अब यहां मनाएंगे जश्न
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:20 AM IST
सार
31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए हर साल की तरह इस बार भी युवाओं के सड़कों पर उमड़ने की संभावना है। बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सख्त सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है।
विज्ञापन
new year party
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
नए साल 2026 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चार दिन बाद नए साल का आगमन होगा। नए साल के जश्न के लिए ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली) के युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। नए साल 2026 के स्वागत से पहले चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए हर साल की तरह इस बार भी युवाओं के सड़कों पर उमड़ने की संभावना है। बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सख्त सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है ताकि जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।
Trending Videos
नववर्ष पर चंडीगढ़ के होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों का कारोबार पिछले दो वर्ष में 30 से 35 फीसदी तक घट गया है। इसकी वजह है चंडीगढ़ में पुलिस और प्रशासन द्वारा की जाने वाली सख्ती और नियमों का बंधन। युवा न किसी पंगे में पड़ना चाहते हैं, न नियमों के कारण पार्टी खराब करना चाहते हैं। देर रात तक चलने वाली पार्टियों के लिए वह न्यू चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, मोरनी, जीरकपुर का रुख कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़ में पार्टी रात 12 बजे तक चलती है। पंचकूला में रात दो बजे तक और मोहाली में सुबह चार बजे तक। इसी वजह से नो टाइम लिमिट पार्टी के लिए युवा ज्यादा उत्साहित हैं। चंडीगढ़ में करीब 80 होटल और रेस्टोरेंट हैं और करीब 10 क्लब हैं, जिसमें नए वर्ष के जश्न मनाया जाता है। सेक्टर-26 में एक क्लब के मैनेजर के अनुसार पहले मोहाली, पंचकूला के साथ पंजाब से भी युवा नए वर्ष का सेलिब्रेशन करने चंडीगढ़ आते थे। अब नाके होने से चंडीगढ़ का रुख नहीं करते हैं।
खुले में भी मनाना चाहते हैं जश्न
मोहाली एयरपोर्ट रोड पर कई क्लब खुल गए हैं और खरड़-कुराली में भी क्लब कल्चर आ चुका है। वहीं, पंचकूला में मोरनी रोड पर कई होटल और रेस्टोरेंट हैं। इसके साथ खुले में जश्न मनाने का कल्चर भी चल पड़ा है। कसौली रोड, पिंजौर रोड के किनारे गाड़ियां खड़ी करके डांस और मस्ती के साथ नए साल का जश्न युवा मनाते हैं।
पहले पंजाब और हरियाणा से युवा चंडीगढ़ में जश्न के लिए आते थे। अब चंडीगढ़ के युवा पंचकूला और मोहाली की ओर जाते हैं। नए वर्ष पर कमाई का मौका होता था पर अब यह बिजनेस तीस से 35 फीसदी तक गिर गया है। -विक्रमजीत सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन चंडीगढ़
नववर्ष पर पहले चंडीगढ़ में रात एक बजे तक पार्टी होती थी। अब यह 12 बजे तक सीमित रह गई है। इसके साथ ही नाके भी खूब लगते हैं जिसकी वजह से बाहर के युवा यहां नहीं आते हैं। इससे क्लबों, होटलों और रेस्टोरेंट का बिजनेस गिर गया है। -अरविंदर सिंह, प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन चंडीगढ़
तैनात रहेंगे 2300 पुलिस कर्मी, हर मोड़ पर नाके
नए साल के जश्न के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक को संभालने के लिए नए साल पर पुलिस के लगभग 2300 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। जगह-जगह पर ड्रंकन ड्राइविंग नाके, थानों के नाके और तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए ऑवर स्पीड नाके लगाए जाएंगे। पिछले साल 31 दिसंबर की रात शहर में करीब 250 स्थानों पर स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस दौरान उत्साह के साथ-साथ लापरवाही भी देखने को मिली थी।
बीते साल हई थी ये घटनाएं
आंकड़ों के अनुसार महज 12 घंटे में शहर में कुल 119 छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आई थीं। इनमें 20 सड़क हादसे, मारपीट-झगड़े के 41 मामले, हुड़दंग के 9, आगजनी की 3 घटनाएं और बिना अनुमति पटाखे जलाने के 2 मामले थे। इसके अलावा अन्य करीब 44 तरह की अलग-अलग घटनाएं भी दर्ज की गई थीं। इन्हीं आंकड़ों और अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार भी चंडीगढ़ पुलिस ने नए साल से पहले ही साफ संदेश दे दिया है कि जश्न मनाएं लेकिन कानून और सुरक्षा नियमों के दायरे में रहकर। बिना अनुमति के पटाखे चलाने पर हवालात की हवा खानी पड़ सकती है।