{"_id":"69452d2cd239dc142d08a38d","slug":"power-outage-during-screening-of-film-dhurandhar-at-jagat-mall-in-chandigarh-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"धुरंधर बने दर्शक: चंडीगढ़ के मॉल में 'धुरंधर' की स्क्रिनिंग के दौरान बवाल, लौटेंगे पड़ेंगे टिकट के पैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धुरंधर बने दर्शक: चंडीगढ़ के मॉल में 'धुरंधर' की स्क्रिनिंग के दौरान बवाल, लौटेंगे पड़ेंगे टिकट के पैसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:17 PM IST
सार
चंडीगढ़ में धुरंधर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल हो गया। जगत मॉल में फिल्म देखने आए दर्शकों ने उस समय हंगामा कर दिया जब आधी मूवी के बाद अचानक फिल्म बंद हो गई। इससे दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा।
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित जगत मॉल के सिनेपोलिस में उस समय हंगामा हो गया जब बॉलीवुड फिल्म धुरंधर की स्क्रीनिंग के दौरान बीच में बत्ती गुल हो गई। पूरा सिनेमा हॉल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। बड़े पर्दे पर धुरंधर फिल्म चल रही थी, तभी अचान फिल्म बंद हो गई और दर्शकों दर्शकों को आधी मूवी से ही लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां पर जनरेटर भी नहीं चला जिसकी वजह से यह स्थिति बनी।
Trending Videos
धुरंधर के दोपहर के शो के वक्त ऐसा हुआ। मूवी देख रहे दर्शकों ने बताया कि एकदम से बिजली गुल हुई। कुछ समय सोचा कि जनरेटर चलेगा पर जब ज्यादा समय हो गया तो सभी को बताया गया कि अब मूवी नहीं चलेगी क्योंकि बिजली चली गई है। दर्शकों ने कहा कि जनरेटर तो चलेगा पर लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जनरेटर भी नहीं चल सकेगा। दर्शकों का गुस्सा भड़क उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई दर्शकों और सिनेपोलिस के कर्मचारियों के बीच बहस होने लगी। कर्मचारियों ने बताया कि बैकअप काम नहीं कर रहा तो दर्शकों ने कहा कि उनको उनका पैसा वापस कर दें। कर्मचारियों ने कहा कि आनलाइन ही पैसा दो से तीन दिन में वापस आ जाएगा। फिल्म देखने पहुंचे देव आदित्य और अमन ने कहा कि जब वह मूवी देखने पहुंचे तो कुछ समय तो मूवी चलती रही फिर लाइट चली गई। फिर उनको बताया गया कि अब मूवी नहीं चलेगी। उन्होंने जब टिकट खिड़की पर पैसे वापस करने को कहा तो बताया गया कि पैसे दो से तीन दिन में वापस आएंगे।