{"_id":"6946fb6d76a5ef5aa5095d8a","slug":"preparations-to-earn-money-from-75-unipoles-corporation-issues-tender-worth-rs-1960-crore-chandigarh-news-c-16-pkl1091-902221-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: 75 यूनिपोल से कमाई की तैयारी, निगम ने 19.60 करोड़ का टेंडर किया जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: 75 यूनिपोल से कमाई की तैयारी, निगम ने 19.60 करोड़ का टेंडर किया जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। नगर निगम ने शहर में लगे करीब 75 यूनिपोल के माध्यम से कमाई बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। निगम ने यूनिपोल और विज्ञापन पैनलों पर विज्ञापन लगाने के लिए एजेंसी के चयन को लेकर ई टेंडर जारी कर दिया है। इस टेंडर की अनुमानित लागत करीब 19 करोड़ 60 लाख रुपये रखी गई है।
नगर निगम के विज्ञापन शाखा की ओर से यह ई टेंडर जारी किया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे यूनिपोल और विज्ञापन पैनलों पर विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे। निगम को उम्मीद है कि इससे उसके राजस्व में अच्छा इजाफा होगा। टेंडर नोटिस के अनुसार ई टेंडर 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे प्रकाशित किया जाएगा। टेंडर से जुड़े सवाल 29 दिसंबर तक पूछे जा सकेंगे। प्री बिड मीटिंग 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रखी गई है। बोली जमा करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे तय की गई है। तकनीकी बोली की स्वीकृति 15 जनवरी को होगी। इसके बाद 20 जनवरी तक तकनीकी बोली को अंतिम रूप दिया जाएगा। वित्तीय बोली 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे खोली जाएगी।
इस टेंडर के लिए 40 लाख रुपये की ईएमडी राशि निर्धारित की गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत एजेंसी का चयन किया जाएगा। चयनित एजेंसी को तय नियमों और शर्तों के अनुसार काम करना होगा। नगर निगम का मानना है कि शहर में लगे यूनिपोल का सही उपयोग कर विज्ञापन से अच्छी आमदनी हो सकती है। इससे निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही शहर में विज्ञापन व्यवस्था भी व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सकेगी। मेयर हरप्रीत कौर बबला का कहना है कि प्रचार के अलग- अलग माध्यम से अगले तीन साल में करीब 50 करोड़ रुपये की आय करने का लक्ष्य लिया गया है।
Trending Videos
नगर निगम के विज्ञापन शाखा की ओर से यह ई टेंडर जारी किया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे यूनिपोल और विज्ञापन पैनलों पर विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे। निगम को उम्मीद है कि इससे उसके राजस्व में अच्छा इजाफा होगा। टेंडर नोटिस के अनुसार ई टेंडर 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे प्रकाशित किया जाएगा। टेंडर से जुड़े सवाल 29 दिसंबर तक पूछे जा सकेंगे। प्री बिड मीटिंग 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे रखी गई है। बोली जमा करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे तय की गई है। तकनीकी बोली की स्वीकृति 15 जनवरी को होगी। इसके बाद 20 जनवरी तक तकनीकी बोली को अंतिम रूप दिया जाएगा। वित्तीय बोली 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे खोली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस टेंडर के लिए 40 लाख रुपये की ईएमडी राशि निर्धारित की गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत एजेंसी का चयन किया जाएगा। चयनित एजेंसी को तय नियमों और शर्तों के अनुसार काम करना होगा। नगर निगम का मानना है कि शहर में लगे यूनिपोल का सही उपयोग कर विज्ञापन से अच्छी आमदनी हो सकती है। इससे निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही शहर में विज्ञापन व्यवस्था भी व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सकेगी। मेयर हरप्रीत कौर बबला का कहना है कि प्रचार के अलग- अलग माध्यम से अगले तीन साल में करीब 50 करोड़ रुपये की आय करने का लक्ष्य लिया गया है।