{"_id":"68ff25a829aaf91dac033907","slug":"prithvi-shaw-scored-double-century-in-ranji-trophy-in-chandigarh-scoring-200-runs-in-140-balls-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy: चंडीगढ़ में पृथ्वी शॉ का तूफान, 140 गेंदों पर जड़ा दोहरा शतक, टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ranji Trophy: चंडीगढ़ में पृथ्वी शॉ का तूफान, 140 गेंदों पर जड़ा दोहरा शतक, टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। शॉ ने कुल 140 गेंदों का सामना किया और 28 चौके और 4 छक्कों की मदद से 200 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया।
दोहरा शतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रणजी ट्रॉफी ग्रुप में चंडीगढ़ और महाराष्ट्र की टीमों के बीच मुकाबला सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल के दौरान महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाया है। पृथ्वी शॉ ने मात्र 140 गेंदों में 200 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। अपनी इस नाबाद पारी में शॉ ने 28 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। इस धुआंधार पारी के साथ पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से टीम इंडिया में चयन के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की है।
मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ महाराष्ट्र ने मजबूत स्थिति बना ली है। इससे पहले महाराष्ट्र के पहली पारी 313 रनों के जवाब में चंडीगढ़ की पहली पारी 209 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (41) और अर्शिन कुलकर्णी (25) की मदद से बिना विकेट गवाए 66 रन बना लिए थे। महाराष्ट्र की कुल बढ़त 170 रनों की हो गई थी। तीसरे दिन की शुरुआत में 66 रन से आगे खेलते हुए महाराष्ट्र ने 2 विकेट के नुकसान में 326 रन बना लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले दूसरे दिन चंडीगढ़ की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरे शिवम भांबरी व अर्जुन आजाद ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े ,लेकिन इस जोड़ी को महाराष्ट्र के गेंदबाज रामकृष्ण घोष ने अर्जुन आजाद(29) रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद कप्तान मनन वोहरा (1), अंकित कौशिक (1), राज अंगद बावा (3) और जगजीत सिंह (2) रन पर जल्दी आउट हो गए। हालांकि रमन बिश्नोई के 54 रन और निशंक बिरला के नाबाद 56 रन के बावजूद चंडीगढ़ की टीम 73 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में महाराष्ट्र के तरफ से विक्की ओसवाल ने 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा, रामकृष्ण घोष ने 51 रन देकर 2 विकेट और मुकेश चौधरी ने 50 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
महाराष्ट्र की दूसरी पारी में ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान में उतरे पृथ्वी शॉ ने 5 चौके की मदद से नाबाद 41 रन और अर्शिन कुलकर्णी व 3 चौके की मदद से नाबाद 25 रन बनाए हैं। टीम ने 11 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं।