{"_id":"6971459485ac0cd06d09e4e8","slug":"pu-rises-in-the-world-university-rankings-improves-in-many-subjects-chandigarh-news-c-16-pkl1079-929417-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पीयू का टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में झंडा बुलंद, कई विषयों में सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पीयू का टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में झंडा बुलंद, कई विषयों में सुधार
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) ने टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में शानदार सुधार दर्ज किया है। वर्ष 2025 की तुलना में विश्वविद्यालय के कई प्रमुख विषयों की रैंकिंग में उछाल आया है, खासकर कंप्यूटर साइंस, लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस में।
टीएचई की विषयवार रैंकिंग के अनुसार कंप्यूटर साइंस में पीयू की रैंक 2025 में 601–800 के बैंड में थी, जो 2026 में सुधरकर 501–600 के दायरे में आ गई है। लाइफ साइंस में सबसे बड़ा सुधार हुआ है, जो 601–800 से सीधे 401–500 के बैंड में पहुंच गया। फिजिकल साइंस में भी स्थिति मजबूत हुई और रैंक 601–800 से बढ़कर 501–600 हो गई।
मेडिकल और हेल्थ साइंस में पंजाब विश्वविद्यालय ने पहले की तरह 301–400 के वैश्विक बैंड में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी है। बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स और इंजीनियरिंग विषय 601–800 के बैंड में स्थिर रहे, जबकि सोशल साइंस की रैंक 801–1000 के दायरे में बनी रही।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेनू विग ने इस उपलब्धि पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में वैश्विक रैंकिंग में सुधार टीमवर्क का परिणाम है। आगे विश्वविद्यालय छात्र रोजगार क्षमता, शोध गुणवत्ता, शिक्षण स्तर और वैश्विक सहभागिता पर विशेष ध्यान देगा, ताकि रैंकिंग में और उछाल लाया जा सके।
Trending Videos
टीएचई की विषयवार रैंकिंग के अनुसार कंप्यूटर साइंस में पीयू की रैंक 2025 में 601–800 के बैंड में थी, जो 2026 में सुधरकर 501–600 के दायरे में आ गई है। लाइफ साइंस में सबसे बड़ा सुधार हुआ है, जो 601–800 से सीधे 401–500 के बैंड में पहुंच गया। फिजिकल साइंस में भी स्थिति मजबूत हुई और रैंक 601–800 से बढ़कर 501–600 हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल और हेल्थ साइंस में पंजाब विश्वविद्यालय ने पहले की तरह 301–400 के वैश्विक बैंड में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखी है। बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स और इंजीनियरिंग विषय 601–800 के बैंड में स्थिर रहे, जबकि सोशल साइंस की रैंक 801–1000 के दायरे में बनी रही।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेनू विग ने इस उपलब्धि पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में वैश्विक रैंकिंग में सुधार टीमवर्क का परिणाम है। आगे विश्वविद्यालय छात्र रोजगार क्षमता, शोध गुणवत्ता, शिक्षण स्तर और वैश्विक सहभागिता पर विशेष ध्यान देगा, ताकि रैंकिंग में और उछाल लाया जा सके।