सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   reliance group sent legal notice to congress leader sunil jakhar on rafale deal

राफेल डील पर अनिल अंबानी ने भेजा कानूनी नोटिस, तो सुनील जाखड़ ने उसका बना दिया जहाज, बोले...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Mon, 27 Aug 2018 03:29 PM IST
विज्ञापन
reliance group sent legal notice to congress leader sunil jakhar on rafale deal
सासंद सुनील जाखड़
विज्ञापन
राफेल विमानों की खरीद को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों से आहत रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान व सासंद सुनील जाखड़ समेत 8 कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेज दिए। लेकिन सुनील जाखड़ ने यह कहते हुए इस नोटिस के कागज का जहाज बना दिया कि जिस अनिल अंबानी को कागज का जहाज बनाना नहीं आता वह राफेल विमान क्या बनाएंगे।
Trending Videos


खास बात यह भी है कि अनिल अंबानी द्वारा जाखड़ के अलावा रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, संजय निरुपम, अनुराग नारायण सिंह, उमैन चंडी, गोहल, अभिषेक मनु सिंघवी और प्रियंका चतुर्वेदी को नोटिस भेजे हैं। इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को पंजाब भवन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि इस मामले पर अगर केंद्र सरकार या भाजपा की ओर से कानूनी नोटिस आता तो बात समझी जा सकती थी लेकिन देश के एक बड़े कारपोरेट घराने द्वारा उन्हें व अन्य कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजकर चुप कराने की कोशिश करना लोकतंत्र के लिए काले दिन के समान है। उन्होंने कहा कि इस कानूनी नोटिस से वे डरने वाले नहीं है और इस मामले पर कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और बड़े उद्योगपतियों के गठजोड़ का पर्दाफाश अवश्य किया जाएगा।

जाखड़ ने कहा कि राफेल विमानों की खरीद भाजपा के लिए एक सौदा मात्र हो सकता है लेकिन कांग्रेस के लिए यह देश की सुरक्षा का मुद्दा है और जिस अनिल अंबानी को कागज का जहाज बनाना नहीं आता, उसे नरेंद्र मोदी ने अपनी दोस्ती के नाम पर राफेल विमानों का महत्वपूर्ण ठेका दे दिया।

अंबानी के भेजे नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए जाखड़ ने बताया कि नोटिस में कहा गया है कि राफेल संबंधी लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और इन आरोपों को वापस लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अंबानी से अच्छा जहाज तो मैं बना सकता हूं
प्रेस वार्ता के दौरान सुनील जाखड़ ने अनिल अंबानी के नोटिस के कागज को जहाज के रूप में फोल्ड करते हुए कहा- अंबानी से अच्छा जहाज तो मैं बना सकता हूं। उसे तो कागज का जहाज बनाना भी नहीं आता। प्रधानमंत्री को इतनी बड़ी सौदेबाजी का जिम्मा रिलायंस ग्रुप को देने से पहले सोचना चाहिए था कि वे देश के लोगों और सेना के जवानों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed