{"_id":"6042a33e8ebc3e76a1220a5f","slug":"resentment-among-students-on-two-questions-asked-in-pu-s-ma-english-paper-said-religious-faith-was-affected-chandigarh-news-pkl406156817","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछे गए सवालों पर भड़के विद्यार्थी, कहा-धार्मिक आस्था प्रभावित हुई","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पूछे गए सवालों पर भड़के विद्यार्थी, कहा-धार्मिक आस्था प्रभावित हुई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sat, 06 Mar 2021 03:01 AM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय के एमए अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में पूछे गए दो सवालों से छात्रों में आक्रोश है। तृतीय सेमेस्टर के कुछ छात्रों का तर्क है कि सवाल ऐसे होने चाहिए जो किसी की आस्था को चोट न पहुंचाएं।

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय के एमए अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में पूछे गए दो सवालों से छात्रों में आक्रोश है। तृतीय सेमेस्टर के कुछ छात्रों का आरोप है कि इन सवालों से उनकी धार्मिक आस्था प्रभावित हुई है। उनका तर्क है कि सवाल ऐसे होने चाहिए जो किसी की आस्था को चोट न पहुंचाएं। विद्यार्थियों ने इन सवालों पर आपत्ति दायर की है। सोमवार को वे पीयू प्रशासन को इस प्रश्नपत्र में आए सवालों के बारे में अवगत कराएंगे।
दो दिन पहले एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर के ‘राइटिंग फ्रॉम पंजाब’ विषय की परीक्षा हुई थी। ऑनलाइन हुई परीक्षा में श्री गुरुनानक देव जी से जनेऊ शब्द को जोड़कर सवाल पूछा गया। इसी तरह संत कबीर के बारे में भी सवाल पूछा गया था। छात्रों का आरोप है कि इन सवालों का जवाब देने में उन्हें बहुत हिचकिचाहट हो रही थी, क्योंकि वे जिस संप्रदाय से आते हैं उसके खिलाफ नहीं लिख पा रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूछे गए सवाल ठीक नहीं है। इनके जरिए धार्मिक आस्था पर चोट पहुंची है। इसको लेकर विभाग व पीयू प्रशासन को सोचना चाहिए था। साथ ही प्रश्नपत्र में ऐसे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए थे।

Trending Videos
दो दिन पहले एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर के ‘राइटिंग फ्रॉम पंजाब’ विषय की परीक्षा हुई थी। ऑनलाइन हुई परीक्षा में श्री गुरुनानक देव जी से जनेऊ शब्द को जोड़कर सवाल पूछा गया। इसी तरह संत कबीर के बारे में भी सवाल पूछा गया था। छात्रों का आरोप है कि इन सवालों का जवाब देने में उन्हें बहुत हिचकिचाहट हो रही थी, क्योंकि वे जिस संप्रदाय से आते हैं उसके खिलाफ नहीं लिख पा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पूछे गए सवाल ठीक नहीं है। इनके जरिए धार्मिक आस्था पर चोट पहुंची है। इसको लेकर विभाग व पीयू प्रशासन को सोचना चाहिए था। साथ ही प्रश्नपत्र में ऐसे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए थे।
दो साल पहले शुरू हुआ था यह विषय
अंग्रेजी विभाग के दो छात्रों का कहना है कि वर्ष 2019 में उनके विभाग में राइटिंग फ्रॉम पंजाब विषय शुरू किया गया। उनका कहना है कि इस विषय की यहां जरूरत नहीं थी। इसकी जगह कोई दूसरा विषय शामिल किया जाना चाहिए था। यदि शामिल भी कर दिया गया तो इसकी परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाने चाहिए थे कि जो छात्रों की धार्मिक भावना को चोट न पहुंचाते। जिस धर्म से विद्यार्थी जुड़े हैं उसके खिलाफ वह नहीं जा सकते और न सवालों के जवाब दे सकते हैं।
यूआईएलएस के कुछ छात्रों ने किया विरोध
पीयू के यूआईएलएस के कुछ छात्रों ने इन सवालों पर कड़ी आपत्ति दायर करते हुए है कि इससे एक संप्रदाय से जुड़े विद्यार्थियों को चोट पहुंची है। इस प्रकरण से पीयू प्रशासन को सोमवार को अवगत कराएंगे। उन्होंने फोन के जरिए कुछ अधिकारियों तक यह बात पहुंचाई है। लिखित में शिकायत सोमवार को की जाएगी।
अंग्रेजी विभाग के दो छात्रों का कहना है कि वर्ष 2019 में उनके विभाग में राइटिंग फ्रॉम पंजाब विषय शुरू किया गया। उनका कहना है कि इस विषय की यहां जरूरत नहीं थी। इसकी जगह कोई दूसरा विषय शामिल किया जाना चाहिए था। यदि शामिल भी कर दिया गया तो इसकी परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाने चाहिए थे कि जो छात्रों की धार्मिक भावना को चोट न पहुंचाते। जिस धर्म से विद्यार्थी जुड़े हैं उसके खिलाफ वह नहीं जा सकते और न सवालों के जवाब दे सकते हैं।
यूआईएलएस के कुछ छात्रों ने किया विरोध
पीयू के यूआईएलएस के कुछ छात्रों ने इन सवालों पर कड़ी आपत्ति दायर करते हुए है कि इससे एक संप्रदाय से जुड़े विद्यार्थियों को चोट पहुंची है। इस प्रकरण से पीयू प्रशासन को सोमवार को अवगत कराएंगे। उन्होंने फोन के जरिए कुछ अधिकारियों तक यह बात पहुंचाई है। लिखित में शिकायत सोमवार को की जाएगी।
मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि किसी प्रश्नपत्र में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सवाल पूछे गए हैं तो यह गलत है। मैं इस प्रकरण को देखूंगा और गलती हुई होगी तो उसमें सुधार करेंगे। - प्रो. वीआर सिन्हा, डीयूआई