{"_id":"6557a5fdc46adcff7e0c8611","slug":"uttarakhand-board-exam-2023-of-10-and-12-class-will-be-held-in-february-march-and-result-will-be-released-on-3-2023-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Board Exam: फरवरी-मार्च में होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 30 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
    Uttarakhand Board Exam: फरवरी-मार्च में होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 30 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रामनगर (नैनीताल)             
                              Published by: अलका त्यागी       
                        
       Updated Fri, 17 Nov 2023 11:15 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Uttarakhand Board Exam News: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनका परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इस बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित करेगा। इस संबंध में शासन ने जीओ जारी कर दिया है। इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
 
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनका परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है। बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर समय पर परीक्षाएं कराने और फिर उनका परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            फरवरी-मार्च में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से समय पर बोर्ड परीक्षाएं और उसके परिणाम जारी न होने के कारण उच्च शिक्षा में भी दाखिले प्रभावित होते हैं। इस वजह से उच्च शिक्षा में भी समय से शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो पाते थे। इसे देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है।