सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand News Apart from CUET admission will be done on the basis of entrance exam and 12th marks

उत्तराखंड: गढ़वाल विवि और इससे संबद्ध कॉलेजों के लिए यूजीसी ने बनाई नई व्यवस्था, अब ऐसे मिलेंगे दाखिले

आफताब अजमत, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 06 Oct 2023 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार

इस वर्ष गढ़वाल विवि व संबद्ध कॉलेज में सीयूईटी से दाखिलों की अनिवार्यता थी। जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाए थे।

Uttarakhand News Apart from CUET admission will be done on the basis of entrance exam and 12th marks
एडमिशन की तैयारी - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गढ़वाल विवि और इससे संबद्ध 102 कॉलेज के लिए विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दाखिलों की नई व्यवस्था बनाई है। पहले इन संस्थानों में सीयूईटी से दाखिले होंगे, इसके बाद बची सीटों के लिए या तो प्रवेश परीक्षा होगी या फिर क्वालिफाइंग परीक्षा (12वीं/ग्रेजुएशन) के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

loader
Trending Videos


इस वर्ष गढ़वाल विवि व संबद्ध कॉलेज में सीयूईटी से दाखिलों की अनिवार्यता थी। जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाए थे। इस वजह से गढ़वाल विवि में करीब पांच हजार व कॉलेज में करीब 15 हजार सीट खाली रह गईं थीं। छात्र संगठनों के आंदोलन के बीच गढ़वाल विवि ने यूजीसी को पत्र भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तराखंड: कोटद्वार से दिल्ली के लिए इसी महीने से चलेगी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन, जानें क्या रहेगा शेड्यूल

इसके बाद विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में समिति ने मामले पर रिपोर्ट यूजीसी को भेजी। अब यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष आर जोशी ने मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। इसमें यूजीसी ने माना कि केंद्रीय विवि में इतनी बड़ी संख्या में सीट खाली रहना न केवल संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि छात्रों के गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा न मिलने की वजह भी है।

लिहाजा, तय किया गया कि पहले सभी विवि व संबद्ध कॉलेज में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले किए जाएंगे। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए विवि या तो स्क्रीनिंग टेस्ट कराएगा या फिर क्वालिफाइंग परीक्षा यानी 12वीं, ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर मेरिट से दाखिले देगा। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि दाखिलों की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी होगी।

यह व्यवस्था अब आने वाले सभी सत्र में लागू होगी। एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा, यूजीसी की यह एसओपी से ग्रेजुएशन, पीजी, प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही बीएड दाखिलों में भी लागू होगी। मांग की कि विवि जल्द इस पर आदेश जारी करे।

अगली सीयूईटी 15 मई से

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अगले साल दाखिलों के लिए सीयूईटी 2024 का आयोजन 15 मई से 31 मई के बीच देशभर में किया जाएगा। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed