{"_id":"650b26cde5177b062a08e667","slug":"uttarakhand-news-registration-time-for-third-phase-of-neet-pg-counseling-extended-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे चरण के पंजीकरण की तारीख बढ़ी, पढ़ें कब तक कर सकेंगे अप्लाई","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
    उत्तराखंड: नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे चरण के पंजीकरण की तारीख बढ़ी, पढ़ें कब तक कर सकेंगे अप्लाई
 
            	    अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून             
                              Published by: अलका त्यागी       
                        
       Updated Wed, 20 Sep 2023 10:41 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                तीसरे चरण के लिए अब छात्र 20 के बजाए 24 सितंबर तक पंजीकरण, सिक्योरिटी फीस जमा करा सकेंगे। 24 तक ही प्रथम व द्वितीय चरण में सीट पाने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        नीट पीजी काउंसलिंग
                                    - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
प्रदेश में एमडी, एमएस, एमडीएस की सीटों पर दाखिले की नीट पीजी तृतीय चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण का समय चार दिन बढ़ गया है। बुधवार को केंद्रीयकृत काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने भी संशोधित तिथियां जारी कर दीं।
 
विवि कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया, तीसरे चरण के लिए अब छात्र 20 के बजाए 24 सितंबर तक पंजीकरण, सिक्योरिटी फीस जमा करा सकेंगे। 24 तक ही प्रथम व द्वितीय चरण में सीट पाने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते हैं। तीसरे चरण की मेरिट ब 21 के बजाए 25 सितंबर को जारी होगी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            नई सोच: ‘अब्बा न होते तो मुश्किल होता संस्कृत पढ़ना’...जानें कौन है रजिया, जिन्हें मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी
इसके बाद छात्र 21 के बजाए 25 से 29 सितंबर तक च्वाइस भर सकेंगे। उनके डाटा को विवि 24 के बजाए 30 सितंबर व दो अक्तूबर को प्रॉसेस करेगा। तीसरे चरण का सीट आवंटन अब 26 सितंबर के बजाए तीन अक्तूबर को होगा। जिन पर दाखिले 30 सितंबर के बजाए सात अक्तूबर तक ले सकेंगे।