IGNOU: भूगोल और भू-सूचना विज्ञान में 31 तक होंगे एडमिशन, दोबारा पंजीकरण के लिए ये है अंतिम तिथि
IGNOU Admission News: कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा। यह कार्यक्रम 80 क्रेडिट का है। इसकी न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष है।

विस्तार
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र से भूगोल और भू-सूचना विज्ञान विषय में मास्टर डिग्री (पीजी) कार्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि मास्टर ऑफ साइंस (भूगोल) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।

कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा। यह कार्यक्रम 80 क्रेडिट का है। इसकी न्यूनतम अवधि दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष है। वहीं, भू-सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी है, यह 80 क्रेडिट का है।
Uttarakhand: प्रदेश के 145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सीटें आवंटित, आज से होंगे दाखिले
प्रवेश के लिए संबंधित विषयों में स्नातक होना अनिवार्य है। यह दोनों कोर्स छात्रों को उच्च अध्ययन और रोजगार में कॅरिअर बनाने के अवसर उपलब्ध कराएंगे। अधिक जानकारी https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर ले सकते हैं।
दोबारा पंजीकरण के लिए भी 31 जुलाई अंतिम तिथि
जिन छात्रों को जुलाई सत्र में दूसरे, तीसरे वर्ष या सेमेस्टर लिए दोबारा पंजीकरण करना है उनके लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी गई है। छात्र प्रवेश के लिए https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर और दोबारा पंजीकरण के लिए https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।